मरम्मत कार्य के चलते जडथल फीडर मेें बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी आज

धारूहेडा: 33 केo वीo पावर हाउस जडथल मे मरम्मत कार्य के चलते रविवार को सुबह 6 बजे से 9 बजे तक बिजली बाधित रहेगी। जिसके कारण जेनरल इंडस्ट्रीज, जेo एलo एनo सीo और गढी बोलनी फीडर बाधित रहेंगे।

एसडीओ पी प्रताप सिंह ने बताया कि रविवार को रालियावास, आरo डीo एसo, युनिप्रोडक्ट, अनंतराज और वॉटर सप्लाई फीडर बाधित रहेंगे। इसके साथ साथ जडथल, पचगाव, आशीयाकी, पाचोर, सापली, पिथनवास, निखरी, निगानियावास् रलियावस और माजरी दूदा गांव मे भी बिजली बाधित रहेगी।