हरियाणा: हरियाणा के जिला रेवाडी में विद्युत निगम एक नई पहल करने जा रहा है। शहर में निगम की ओर से बिजली आपूर्ति सिस्टम को बेहतर करने के लिए शहरों में खंभों और तार के जाल को हटाकर अंडर ग्राउड किया जाएगा।रेवाड़ी के इन गांवो में 8 धंटे बिजली रहेगी बदं !
उठाई जा रही थी मांग
बिजली लाइनों को लंबे समय से अंडरग्राउंड करने की मांग जन प्रतिनिधियों के साथ अन्य सामाजिक संगठनों की तरफ से भी उठाई गई थी। इसके लिए निगम की तरफ से कदम भी बढ़ाए थे लेकिन प्रोजेक्ट के अभाव में यह कार्य अटका हुआ था।Political News Haryana: 26 साल बाद पूर्व मंत्री जगदीश यादव को ‘राजयोग’ के संकेत, राजयोग टिकट योग पर भारी
बता दे कि रेवाड़ी शहर के पूरे सर्कुलर रोड पर बिजली निगम की लाइनें ओपन हैं और कुछ स्थानों पर खंभे भी ट्रैफिक में बड़ी बाधा बनते हैं। ऐसे में अग्रसेन चौक पर यह काम हो जाने के बाद भविष्य के लिए इस प्रोजेक्ट के विस्तार का मार्ग प्रशस्त हो जाएगा।
इस स्थान से होगी शुरूआत: बिजली निगम द्वारा अंडरग्राउंड बिजली आपूर्ति सिस्टम के लिए अग्रसेन चौक का चयन किया गया है। इसके बाद अन्य स्थानो के लिए बजट पास करवाया जाएगा तथा बिजली लाईन को अंडर ग्राउड किया जाएगा।
फिलहाल भगवान वाल्मीकि चौक और अग्रसेन चौक की मंजूरी प्रबंधन के पास भेजी गई थी। फिलहाल प्रबंधन की तरफ से अग्रसेन चौक के प्रपोजल को मंजूरी दी गई है। जिसके लिए 30 लाख 59 हजार रुपये के बजट को मंजूरी मिली है।Haryana: 4 IPS और 47 HPS का तबादला, यहां देखिए लिस्ट
देश के काफी राज्यों में यह काम हो चुका है। अब हरियाणा में इस योजना पर काम होना है। दरअसल, सरकार चाहती है कि प्रदेश में अधिकांश बिजली की तारें अंडर ग्राउंड होनी चाहिए। योजना को पहले पहल रेवाड़ी के मेन रोड से शुरू किया जा रहा है। बिजली विभाग ने योजना बनाई है कि पहले हर शहर के मेन रोड से बिजली की तारें हटाकर अंडर ग्राउंड की जाएंगी।
जाम से मिलेगी राहत
तमाम खंभों के साथ खुले तार और ओवरहेड वायर को हटा दिया जाएगा। इसके अलावा पैनल बॉक्स भी बनेंगे ताकि किसी भी तरह के कोई फाल्ट की समस्या नहीं रहेगी। इसके बनने के बाद आसपास का एरिया पूरी तरह खुल जाएगा और सर्कुलर रोड के ट्रैफिक में खंभे भी बाधा नहीं बनेंगे। मैन रोड पर लगने वाले जाम से निजात मिलेगी।
फिलहाल प्रबंधन की तरफ से अग्रसेन चौक के लिए 30.59 लाख रुपये का बजट मंजूर कर दिया गया है। इसके लिए टेंडर प्रक्रियाओं को भी पूरा किया जा रहा है और जल्द ही इसका काम शुरू कराया जाएगा। इसके बाद ओर कई जगह भी बिजली लाईन का अंडरग्रांउड किया जाएगा
– मनोज यादव, एसई निगम रेवाड़ी।