Rewari News: सेक्टर चार RWA का चुनाव शेड्यल जारी, इस दिन होगा मतदान

RWA REWARI 4

रेवाड़ी: यहां के सेक्टर चार रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (आरडब्ल्यूए) के चुनाव 11 फरवरी को होंगे। चुनाव अधिकारी सतबीर सिंह यादव ने चुनावी कार्यक्रम जारी कर दिया है। चुनावी गतिविधियां सेक्टर चार के सीनीयर सीटीजन क्लब में आयोजित की जाएंगी।निदेशक ने धारूहेड़ा कृषि फार्म का किया अवलोकन, किसानों ने सौंपा मांग पत्र

फोटोयुक्त पहचान पत्र लाना अनिवार्य : चुनाव अधिकारी ने बताया कि मतदान का परिणाम 11 फरवरी को ही जारी कर दिया जाएगा। चुनाव लड़ रहे सदस्य अपना नामांकन पत्र खुद रिटर्निंग अधिकारी के सामने एक प्रस्तावक व एक अनुमोदक सहित प्रस्तुत करना होगा।

ELECTION 1

नामांकन पत्र के साथ फोटो युक्त पहचान पत्र की एक-एक छाया प्रति तथा निर्धारित शुल्क की रसीद भी प्रस्तुत करनी होगी। प्रत्येक मतदाता को मतदान के समय अपना कोई भी एक फोटो युक्त पहचान पत्र साथ लेकर आना जरूरी होगा ।PM Modi In Ayodhya: मोदी ने अयोध्या को दी 15,700 करोड़ की विकास परियोजनाओं की सौगात, जानिए पूरी डिटेल्स्

चुनाव अधिकारी के अनुसार बताया कि आजीवन सदस्यों की सूची का प्रदर्शन 1 जनवरी को तथा मतदान सूची पर आपत्ति 2 से 14 जनवरी तक की जा सकेगी। इसके बाद आपत्ति की सुनवाई 15 जनवरी को होगी। सदस्यों की अंतिम सूची 17 जनवरी को प्रकाशित की जाएगी। वहीं, नामांकन प्रक्रिया 20 जनवरी से शुरू हो जाएगी।

 

मतदान की अपील: प्रधान अजय यादव, उप प्रधान राम गोपाल, सचिव अनिल यादव एडवोकेट, सहसचिव सुधा शर्मा, कोषाध्यक्ष राजकुमार यादव, कार्यकारिणी सदस्य महेश कुमार, रामजस यादव व ओम प्रकाश ने ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील की है।

SATVIR YADV ELEनामांकन 20 व 21 को: 20 व 21 जनवरी तक नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे और नामांकन पत्रों की छंटनी 23 जनवरी को की जाएगी। नामांकन पत्र वापस लेने की तिथि 27 जनवरी से 28 जनवरी होगी और चुनाव चिन्ह देने की तिथि 29 जनवरी तय की गई है। वहीं, 30 जनवरी को नोटिस बोर्ड पर चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों की सूची लगाई जाएगी। 11 फरवरी को मतदान करवाए जाएंगे। -सतबीर सिंह, चुनाव अधिकारी