62वी राष्ट्रीय अंतर राज्य एथलेटिक्स प्रतियोगिता में गाँव खरखड़ा कीे बेटी कोमल ने कास्य अवार्ड हासिल किया
धारूहेड़ा: भारतीय एथलेटिक्स महासंघ के तत्वावधान में ओडिशा के भुवनेश्वर में आयोजित 62वी राष्ट्रीय अंतर राज्य एथलेटिक्स प्रतियोगिता में गाँव खरखड़ा कीे बेटी कोमल पुत्री पृथ्वी सिंह ने कास्य अवार्ड हासिल किया है। शुक्रवार को ग्राम पंचायत की ओर एथलीट कोमल को सम्मानित किया गया।
ओडिसा सरकार के खेल एवं युवा विभाग द्वारा भुनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम एथेलिक्ट चैंपियनशिप में गाँव खरखड़ा निवासी कोमल ने 35 किलोमीटर मीटर वॉक में तृतीय स्थान प्राप्त कर कांस्य पदक हासिल कर अपने माता पिता के साथ ही गाँव व जिले तथा हरियाणा राज्य को गौरवान्वित किया है।
Rewari: “एक उम्मीद फाउंडेशन” ने एथलीट कोमल को किया सम्मानित
इससे पूर्व सामाजिक संस्था “एक उम्मीद फाउंडेशन” की ओर से भी सम्मानित किया गया था। इस मौेक पर निहाल सिंह, फूल सिंह, तेजसिंह, जगदीश, कपिल, शिवरत्न, प्रकाश यादव, राकेश यादव, माया देवी, शकुंतला देवी, सरला देवी ग्रामीण उपस्थित रहे।

“एक उम्मीद फाउंडेशन” ने एथलीट कोमल को किया सम्मानित
भारतीय एथलेटिक्स महासंघ के तत्वावधान में ओडिशा के भुवनेश्वर में आयोजित 62वी राष्ट्रीय अंतर राज्य एथलेटिक्स प्रतियोगिता में गाँव खरखड़ा की एथलीट कोमल ने 35 किलोमीटर रेस वॉक में रिकॉर्ड बनाकर हरियाणा को कांस्य पदक जीता है। सामाजिक संस्था “एक उम्मीद फाउंडेशन” की तरफ से प्रशस्ति पत्र दे सम्मानित किया गया।
Haryana: इस बार नहीं होगी खाद की कालाबाजारी, हरियाणा सरकार ने उठाया ये कदम
इस मौेक पर एनजीओ के निदेशक प्रकाश, पृथ्वी सिंह, सरोज देवी, दीपक शर्मा, राहुल, अंकित यादव, संतरा देवी, कांता देवी, सविता देवी, सरला, कौशल्या, बीरमति, अंजली व लक्ष्मी देवी सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।

















