Fire at home: नशे में धुत हरियाणा पुलिसकर्मी ने अपने घर में लगाई आग-Best24news

Best24News, Rewari  नशे में धुत एक पुलिसकर्मी ने खुद के घर में आग लगा दी। आग की वजह से घर का सामान जल गया। हालांकि घर में रखा सिलेंडर फटने से बच गया। पुलिसकर्मी का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वह आग लगाने की बात कबूल कर रहा है।

मॉडल टाउन पुलिस ने आरोपी पुलिसकर्मी को हिरासत में ले लिया है।Rewari Crime: दुकान परचून की और धंधा ड्रग्स का : 530 गांजा पत्ती के साथ दुकानदार दबोचा-Best24news

रेवाडी मे ही है तैनात: पुलिस के अनुसार सिपाही अमित रेवाड़ी की पुलिस लाइन में तैनात है। उसने शहर से सटे गांव ढालियावास में किराए पर घर लिया हुआ है। आरोप है कि दोपहर वह नशे में धुत होकर घर पर पहुंचा और फिर पत्नी के साथ मार-पिटाई की। इस बीच पत्नी उससे बचकर बाहर भाग गई। पीछे से आरोपी पुलिसकर्मी ने घर में आग लगा दी।
Rewari Crime: मुर्गी फार्म से सरसों के कट्टे चाेरी, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात-Best24news

आग से जला सामान: घर से आग की लपटे उठती देख पड़ोसियों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की गाड़ी ने आग पर काबू पाया। आग की वजह से घर में रखी वॉशिंग मशीन, कूलर व अन्य सामान पूरी तरह जल गया। पड़ोसियों की मानें तो आग के बीच ही एक शख्स ने घर में घुसकर गैस सिलेंडर को बाहर निकाला, वरना सिलेंडर फटने से बड़ा हादसा हो सकता था।
खुशखबरी : दलालो से मिलेगी मुक्ति, 60 की उम्र होते ही हरियाणा में बन जाएगी बुढापा पेंशन, ऐसी बनाई योजना

वीडियो में हुआ खुलासा: पूरी घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वह अपनी पत्नी पर ही लांछन लगाता नजर आया और कबूल किया कि उसने ही घर में आग लगाई है। मॉडल टाउन थाना पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। पड़ोसियों ने बताया कि इससे पहले भी वह घर में इसी तरह की हरकतें कर चुका है। एक माह से ही वह ड्यूटी पर लौटा था।