मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

‘मतदाता पंजीकरण क्यों और कैसे’ विषय पर नाटक प्रतियोगिता आयोजित

On: January 19, 2024 8:04 PM
Follow Us:

प्रतियोगिता में विजेताओ को कुलपति ने किया सम्मानित
रेवाडी: इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय, मीरपुर रेवाड़ी के हिंदी विभाग एवं छात्र कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वाधान में जिला निर्वाचन कार्यालय, रेवाड़ी के 2024 (SVEEP) कार्यक्रम के अंतर्गत ‘मतदाता पंजीकरण क्यों और कैसे’ विषय पर नाटक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन एवम् विश्वविद्यालय कुलगीत के साथ हुआ।हरियाणा के रेवाडी, बावल व धारूहेड़ा की 32 सडकें होगी चकाचक, 30 करोड होगे खर्च

विषय की भूमिका रखते हुए प्रो. विजय अरोड़ा, अधिष्ठाता छात्र कल्याण विभाग ने अतिथियों का और कॉलेज एवं विभागों से आए हुए प्रतिभागियों व टीम इंचार्ज का स्वागत करते हुए कहा युवा छात्रों को पंजीकरण कराने के लिए प्रोत्साहित किया। जिन युवाओं की उम्र 18 वर्ष हो गई है वे मतदाता के रूप में अपना पंजीकरण जरूर कराएं। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. जे.पी. यादव रहे। उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए लोकतंत्र के सबसे बड़े उत्सव मतदान के विषय में बताते हुए जागरूक मतदाता बनने का आह्वान किया।IMG 20240119 WA0008

यह भी पढ़ें  Rewari: त्वचा से संबंधी बीमारियोंं का जड से उपाय: Dr Smita Kashyap

भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है जहां पर वयस्क व्यक्ति जो 18 वर्ष की उम्र पूरी कर चुका हो वह अपने वोट का प्रयोग करने के लिए पूर्ण रूप से स्वतंत्र है। वोट के उपयोग से ही हम सही जनप्रतिनिधि का चुनाव करें। जागरूक बने और बनाएं। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि कुलसचिव प्रो. प्रमोद कुमार ने कहा कि मतदाता को किसी भी लालच में नहीं फंसना चाहिए। सरकार बनाने के लिए प्रत्येक मतदाता की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है।हरियाणा रोडवेज ने निकाली भर्ती, जानिए कैसे करें अप्लाई

मतदाता के एक-एक वोट से सरकार बनती है। इसलिए हमें निष्पक्ष होकर मतदान करना चाहिए। अधिष्ठाता शैक्षणिक मामले प्रो. मंजू परुथी ने कहा कि किसी भी राष्ट्र की पहचान उसके युवाओं से होती है। लोकतंत्र की शक्ति मतदान में युवाओं को बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। हमें ऐसे जनप्रतिनिधि का चुनाव करना चाहिए जो देश की अस्मिता, अखंडता की रक्षा करते हुए उसे ऊंचाइयों तक लेकर जाए। नाटक प्रतियोगिता में विभिन्न कॉलेजों, विभागों से 7 प्रतिभागी टीमों ने प्रतिभागिता दिखाई। IMG 20240119 WA0007

यह भी पढ़ें  New Link Expressway: एनसीआर के इन गांवों की खरीदी जाएगी जमीन, बनेगा 74 किलोमीटर का नया एक्सप्रेसवे

ये बने विजेता: प्रथम स्थान राजकीय महिला महाविद्यालय, रेवाड़ी की टीम (टीम इंचार्ज डॉ. शिवानी यादव, प्रतिभागी सीमा, अनीशा, अंजलि, कीर्ति, शिवानी, प्रियंका) ने प्राप्त किया। दूसरा स्थान हिंदी विभाग, इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय, मीरपुर की टीम (टीम इंचार्ज डॉ. अर्चना यादव, प्रतिभागी ज्योति, प्रिया, मनीषा, रीना, रितु, चंचल, काजल, रिया, भारत) ने प्राप्त किया। तीसरा स्थान आरडीएस गर्ल्स कॉलेज, रेवाड़ी की टीम (टीम इंचार्ज डॉ. रीना कुमारी, प्रतिभागी प्रिया, एकता, संजना, पूजा, खुशी, मुस्कान) ने प्राप्त किया।

IMG 20240119 WA0065
इस अवसर पर स्वागत गीत छात्रा धनेश्वरी (वनस्पति विज्ञान विभाग), जागो जागो रे मतदाता गीत छात्रा ज्योति मुदगिल (भौतिक विज्ञान विभाग), मैं भारत हूं, हम भारत के मतदाता है, गीत पर नृत्य प्रस्तुति अंजलि (हिंदी विभाग), राजस्थानी गीत पर नृत्य प्रस्तुति मनीषा (इतिहास विभाग) के द्वारा दी गई। निर्णायक मंडल की भूमिका प्रो. रोमिका बत्रा (अंग्रेजी विभाग), डॉ. भारती (प्रबंधन विभाग), डॉ. मुकेश कुमार (राजनीति विज्ञान विभाग) ने निभाई। इतिहास विभाग की छात्राओं चेतना और ज्योति बाला द्वारा बनाई गई रंगोली जागरूक मतदाता ने सबको आकर्षित किया।

यह भी पढ़ें  Parineeti Raghav Wedding: परिणीति चोपड़ा-राघव चड्ढा की शादी कब और कहां होगी? शुरू हुई शादी की रस्में

मंच संचालन कार्यक्रम संयोजक डॉ. जागीर नागर और धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम सह संयोजक डॉ. मेनका द्वारा किया। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के शिक्षक, गैर-शिक्षक कर्मचारियों सहित विद्यार्थी एवं स्कॉलर उपस्थित रहे।

P Chauhan

हमारा मकसद देश की ताजा खबरों को जनता तक पहुंचाना है। मै पिछले 5 साल में पत्रकारिता में कार्यरत हूं। मेरे द्वारा राजनीति, क्राइम व मंनोरजन की खबरे अपडेट की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now