रेवाड़ी: भारत विकास परिषद दक्षिण प्रांत हरियाणा का प्रांतीय अधिवेशन फरीदाबाद में हुआ। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनीत गर्ग की अध्यक्षता एवं राष्ट्रीय संयुक्त महामंत्री राजकुमार अग्रवाल के सानिध्य में डा. सूरज प्रकाश आरोग्य की अगुवाई में संपन्न हुआ।
प्रदेश की सबसे बडी लाईब्रेरी बनेगी गुडियानी मे.. जानिए किसकी यादगार में
अधिवेशन में दक्षिण प्रांत हरियाणा की 23 शाखाओं के दायित्व धारी उपस्थित रहे। सभी शाखाओं की वार्षिक रिपोर्ट रखी गई। शाखाओं में प्रांत में उत्कृष्ट कार्य करने वाली शाखा एवं लोगों को सम्मानित किया गया।
रेवाडी में पटवारी की पत्नी ने लगाई फांसी, मायके ने लगाया हत्या का अरोप
इसके अलावा प्रांतीय चुनाव कराए गए। जिसमें महेंद्र शर्मा नारनौल को प्रांतीय अध्यक्ष, डा. आरबी यादव रेवाड़ी को प्रांतीय महासचिव और सीए अनिल बंसल को गुरुग्राम प्रांतीय वित्त सचिव सर्वसम्मति से बनाया गया।
भाजपा की चारों राज्यों में जीत, देखिए रेवाडी में यूं मनाया जश्न
सभी को वर्ष 2022-23 के लिए दायित्व दिया गया। अधिवेशन में राजनीतिक सलाहकार मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार अजय गौड़ उपस्थित रहे। राष्ट्रीय मंत्री केके अरोड़ा चुनाव पर्यवेक्षक तथा दक्षिण प्रांत की सभी शाखाओं से दायित्व धारी उपस्थित रहे।