रेवाडी: सुनील चौहान। हासावास में दीपावली के दिन घरेलु विवाद में लाइसेंसी पिस्तौल से अपनी विधवा भाभी, उसके बेटे की गोली मारकर हत्या करने व अपने छोटे भाई के बेटे को गोली मारकर घायल करने के मामले में आरोपी देवर को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किये गए आरोपी की पहचान विक्रम सिंह पुत्र ताराचंद निवासी गांव हासावास जिला रेवाड़ी के रूप में हुई है। अजय पुत्र ताराचन्द निवासी गाँव हासावास ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बतलाया कि उसका बड़ा भाई विजय छोटे भाई विक्रम के साथ एक ही मकान में रहते थे। पांच साल पहले हुई विजय की मौत के बाद विक्रम अपनी विधवा भाभी संतोष व उनके बेटे शिवम के साथ लड़ाई झगड़ा व मारपीट करता था। गुरुवार की शाम को मेरा बेटा अनुज दीपावली मनाने अपनी ताई के घर चला गया तथा मैं अपनी पत्नी रेनू के साथ घर पर मौजूद था। इसी दौरान भाई विक्रम ने भाभी संतोष व भतीजे शिवम के साथ मारपीट शुरू कर दी। जब मैं अपनी पत्नी के साथ बीच-बचाव करने पहुंचा तो विक्रम ने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से फायरिंग शुरू कर दी। जिसमे भाभी संतोष व भतीजे शिवम की मौके पर ही मौत हो गई जबकि मेरा बेटा अनुज गोली लगने से गंभीर रुप् से घायल हो गया। शोर मचाने पर आसपास के लोगों के पहुंचने पर आरोपित मौके से फरार हो गया। पुलिस ने अजय की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी। थाना रोहड़ाई पुलिस ने आरोपी विक्रम सिंह पुत्र ताराचंद निवासी हासावास से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को अदालत में पेश करके एक दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया है।