रेवाडी: धनतेरस के त्यौहार पर प्रकृति ने सौगात दी है। शुक्रवार से हो रही रुक रुक कर बारिश की वजह से जहरीले प्रदूषण से कुछ निजात मिली है। हल्की बारिश हुई जिले का मौसम बदल गया। वहीं तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। सुबह से तेज हवाएं चलने मौसम में बदलाव हुआ है। वहीं, तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। हल्की बारिश ने ठंड बढ़ा दी है।Revent Dharuhera : रंगोली में विजेताओं को किया पुरस्कृत
दो दिन से हुई हल्की बारिश ने लोगों को जहरीले प्रदूषण से राहत दिलाई। शहर की एयर क्वालिटी इंडेक्स में भी सुधार देखा गया। कुछ दिन पहले जहां एयर क्वालिटी इंडेक्स 350 के पार था, वहीं हल्की बारिश होने के बाद हवा की गुणवत्ता में सुधार देखने को मिला है और अब (एयर क्वालिटी इंडेक्स) 200 के अंदर ही देखा जा रहा है।Dharuhera: श्रमिक ने की आत्महत्या, सुसाईड नोट से खुला राज ?
पिछले साल के आकंडो पर एक नजर
पिछले सााल दिवाली से एक दिन यानी 21 अक्टूबर को प्रदूषण का स्तर एक्यूआई 259 पहुंच गया था। इतना नहीं दीवाली के बाद एक्यूआई 315 दर्ज किया गय था। इस बार बारिश के चलते प्रदूषण का स्तर हानिकारक नहीं है।
पिछले दस दिन का एक्यूआई
11 नवंबर : 160
10 नवंबर : 154
09 नवंबर : 325
08 नवंबर : 328
07 अक्टूबर : 344
06 नवंबर : 340
05 नवंबर : 368
04 नवंबर : 388
03 नवंबर : 277
02 नवंबर : 279
………………
दीपावली पर बढ सकता है प्रदूषण: हालाकि दो दिन मौसम में आए बदलाव के चलते प्रदूषण में काफी सुधार हुआ है। हालांकि पटाखो पर प्रतिंध होने से उम्मीद है कि प्रदूषण खतरनाक नहीं होगा। लेकिन दिवाली पर प्रतिबंध के बावजूद पटाखे चलाए जाते है ऐसे मे प्रदूषण बढने की उम्मीद है।