दीपेंद्र हुड्डा ने कहा- ये कैसी सरकार, अपने छपे हुए नोटों से विश्वास खो बैठी

DEEPENDER HOODA
Spread the love

हरियाणा: कर्नाटक में कांग्रेस की बंफर हुई जीत से अब हरियाणा मे हौसले बढने लगे इसी के चलते राजनीतिक पार्टियां लोगों के बीच अपनी पैठ बनाने में लगी हुई हैं. ऐसे में कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने जनता के बीच वादों की झड़ी लगा दी है. है।

बता दे कि अगले साल लोकसभा और विधानसभा दोनों के लिए चुनाव होने हैं. सभी पार्टियो अपने दावे अभी से करने लगी है। भाजपा ने कुछ दिन पहले बैठक आयोजित कर रणनीति बनाई थी, वही कांग्रेस की ओर से जगह जगह बैठके आयोजित कर जमकर प्रचार किया जा रहा है।

हुड्डा ने 2 हजार के नोट बंद होने पर कसा तंज
भाजपा किस तरह की सरकार है जो अपने छपे हुए नोटों की वजह से इतनी जल्दी विश्वास खो बैठी. आनन फानन मे एक बार फिर 2000 का नोट बंद करने की घोषणा कर दी है. एक बार फिर बैंको के लंबी लाईन लगेगी, लोगोे को जमा करने के बाद पर फिर लूटा जाएगा.
दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि भाजपा देश को आर्थिक रूप से खोखला करने पर तुली हुई है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में व्यापक स्तर पर भ्रष्टाचार हो रहा है. सीएम कार्यालय के अधिकारियों तक के भ्रष्टाचार की पोल खुल रही है. एक घोटाले की जांच दूसरे घोटाले के सामने आने से खत्म नहीं हो जाती.

दीपेंद्र हुड्डा ने किए ये वादे
अगर 2024 में हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनती है तो वे 500 रुपये में एलपीजी सिलेंडर, 300 यूनिट मुफ्त बिजली देंगे. इसके अलावा, 2,00,000 खाली सरकारी पदों को भरना सुनिश्चित किया जाएगा. वृद्धावस्था पेंशन बढ़ाकर 6 हजार रुपये हर माह की जाएगी. पुरानी पेंशन योजना भी लागू रहेगी. गरीब परिवारों को 100- 100 गज के प्लाट नि:शुल्क दिए जाएंगे.