हरियाणा: डेरा प्रमुख राम रहीम एक बार फिर फैरोल पर सिरसा आ चुके है। उनके आने की सूचना से अनुयायियो ने सिरसा मे डेरा डाल दिया है।Haryana News: 5 घंटे तक किया सत्संग, CM के OSD और सांसद पहुंचे राम रहीम के डेरे
सिरसा में आनलाईन सत्यंग जारी है। दिनभर विधायक, अधिकारी व नेताओ का आशीर्वाद लेने का सिलसिला जारी है। जो बाहर उसे दुष्कर्म आरोपी कहते है, वहीं डेरे में जाकर इसके पैर छूकर आशीर्वाद लेते है।
रेप और हत्या का दोषी राम रहीम रोहतक की सुनरिया जेल में 20 साल की सजा काट रहा है। वह चौथी बार पैरोल पर बाहर आया है। बाहर आने के बाद राम रहीम ने 5 घंटे तक ऑनलाइन सत्संग किया।
विधायक, अधिकारी पहुंचे आशीर्वाद लेने
राम रहीम से आशीर्वाद लेने वालों में अंबाला सिटी से MLA असीम गोयल, गुहला चीका से भाजपा विधायक कुलवंत बाजीगर की बहू, टोहाना नगर परिषद चेयरमैन नरेश बंसल, उचाना नगर पालिका के चेयरमैन, SDM बराडा बिजेंद्र सिंह, और नगर पालिका चेयरपर्सन रेखा रानी, राई से विधायक मोहन लाल आदि भी शामिल थे।
बागेश्वर धाम के बाबा को मिली धमकी, कहा- तेरहवीं की तैयारी कर लेना
रविदास जयंती का दिया न्योता: सत्संग में हरियाणा के CM मनोहर लाल खट्टर के OSD कृष्ण बेदी और राज्यसभा सांसद कृष्ण पंवार भी सिरसा पहुंचे। दोनों ने राम रहीम से बात की। OSD कृष्ण बेदी ने कहा कि 3 फरवरी को नरवाना में होने वाले संत रविदास जयंती समारोह का न्योता देने सिरसा आए हुए हैं।
राज्यसभा सांसद कृष्ण पंवार ने कहा कि पानीपत में पहले स्वच्छता अभियान चलाया था। वह मुझे याद है। आपका आशीर्वाद हम पर बना रहे।