Dharuhera : कस्बे की बजरंग नगर कालोनी से एक महिला अपनी दो बेटियों के साथ लापता हो गई। पुलिस ने गुमशुदगी के आरोप में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वह अपने साथ 60 हजार रूपए नकदी भी ले गई है।
थाना सेक्टर छह पुलिस को दी शिकायत में यूपी के दतिया जिले के भागुआपुरा के रहने वाले हरिसिंह ने बताया कि वह बजरंग नगर में रह रहा है तथा अलवर बाइपास पर रहडी लगाता है। वह घर से रहडी लेकर आ गया था जब वह घर गया तो उसकी पत्नी वह दोनो बेटियांग गायब मिली।
हरिसिंह का कहना है वह घर से करीब 50 से 60 हजार रूपए भी साथ ले गई है। पुलिस ने गुमशुदगी के आरोप में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।