Dharuhera : नंदरामपुरबास फीडर पर तारों के मरम्मत कार्य के चलते शुक्रवार को 8 घंटे बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। इसके एवज इस फीडर रात को अतिरिक्त बिजली दी जाएगी।
धारूहेड़ा विद्वुत निगम के जेई ओमप्रकाश ने बताया कि फीडरों पर तारों का मरम्मत कार्य जारी है।
इसी के चलते शुक्रवार को नंदरामपुरबास फीडर पर तारों के मरम्मत कार्य के चलते शुक्रवार को 9 बजे सुबह से शाम 5 बजे तक रामजस नगर, नंदरामपुरबास गांव व अलावलुपर की बिजली आपूर्ति बंद रहेगी।