Dharuhera : यहां के सेक्टर 5 स्थित अरावली हाईटस आरडब्लएू के चुनाव हुए। जिससे प्रदीप नंबरदार ने 321 मतों से जीत दर्ज करवाई।
चुनाव अधिकारी प्रदीप गुप्ता ने बताया कि अरावली हाईटस आरडब्लएू के प्रधान सहित 5 पद व छ कार्यकारिणी मेंबरो के लिए चुनाव करवाए।

प्रधान पद के लिए प्रदीप नंबरदार को 477 मत मिले जबकि धमेंद्र को केवल 156 मत पर संतोष करना पडा। उपप्रधान सुरेश को 482 मत मिले वहीं सचिव हिमांशु को 472 मत मिले। कोषाध्यक्ष पद पर देवेद्र तिवाडी व सह सचिव पद पर नरेश ने जीत की।

इस चुनाव में राकेश, रवि, अनिता, समृति, कवल प्रीत व आशिश कार्यकारणी मेंंबर नियुक्त किए गए हैं। चुयनित टीम को चुनाव अधिकारी ने शपथ दिलाई।
















