Dharuhera News : भिवाड़ी कंपनी में ड्यूटी के लिए गई एक महिला कर्मचारी गायब हो गई। थाना सेक्टर छह पुलिस को दी शिकायत में बिहार के गांव आदमपुर के रहने वाले अखिलेश ने बताया कि वह नारायण विहार में परिवार को साथ रहता है।
उसकी पत्नी अग्रवाल मेटेल में भिवाडी मे काम करती है वह सुबह 10 जुलाई को समय डयुटी जाने के लिए घर से गयी थी जो अब तक घर पर वापिस नही आयी।
फिलहाल उसका मोबाइल बंद आ रहा है। पुलिस ने गुमशुदगी के आरोप में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

















