Dharuhera News: 20 फरवरी को कॉल आई, 21 को 91 हजार रूपए गायब

Dharuhera News : कस्बे में साइबर क्राइम (Cyber crime)  के केस बढते जा रहे है। एक युवक के खाते से 91 हजार रूपए यूपीआई से ट्रांसफर किए गए है, जबकि कार्ड व मोबाइल भी उसके पास है।

Kisan Andolan: पुलिस की गोली से आंदोलन कर रहे Kisanकी मौत, जानिए अब आगे क्या है प्लान

CYBER CRIME 1
थाना सेक्टर छह पुलिस  Dharuhera News को दी शिकायत में सेक्टर चार के रहने वाले दिनेश कुमार ने बताया कि उसका केनरा बैंक में खाता है। उसने किसी प्रकार की कोई ट्रांजेक्सन नही की है। उसका कार्ड व मोबाइल भी उसके पास है।

Haryana Assembly में छाया भिवाडी के कैमिकल युक्त पानी व एम्स ओपीडी का मुद्दा

युवक का कहना है उसके के पास 20 फरवरी को 9573990814 से काल आई थी था 21 फरवरी को उसके पास (Cyber crime)  मेसेज आया कि उसके खाते से 91 हजार रूपए पपू होलदार के खाते में भेजे गए है। युवक ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मैसेस व बैंक स्टेटमेंट के आधार पर साइबर क्राइम के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।