Dharuhera News: सेक्टर-4 स्थित शिव मंदिर में चल रहे श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ के छठे दिन रविवार को भारी संख्या में श्रद्धालु एकत्र हुए। कथा वाचक प्रेम गिरी महाराज ने कहा कि श्रीमद् भागवत महापुराण को सनातन धर्म का अत्यंत पवित्र ग्रंथ माना गया है।Dharuhera News
इसमें भगवान श्रीकृष्ण के दिव्य चरित्र, उनकी लीलाएँ और भक्ति का सार वर्णित है। इसे सुनने से मनुष्य के जीवन में शांति, पवित्रता और आध्यात्मिक जागृति आती है। धार्मिक मान्यता है कि भागवत कथा के श्रवण से जन्म-जन्मांतर के पाप नष्ट होते हैं और मोक्ष की प्राप्ति होती है।Dharuhera News
इस अवसर पर उप चेयरमैन अजय जांगड़ा सहित धर्मपाल, त्रिभुवन कोशिक, कमलेश देवी, डीके शर्मा, रमेश जांगिड, संजय सैनी, बुल्ली राम सैनी, सुमित्रा मुकदम, सज्जन, महेंद्र, नानक खोला, प्रीतम, राजेश और मंजू सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।















