मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Dharuhera News: बजरंग नगर में घुसा Bhiwadi Blcak water गुस्साए लोगो ने उठाया ये कदम.Video

On: February 17, 2024 5:26 PM
Follow Us:

नाले से आ रहा है काला पानी, हाईवे की सर्विस लाईन व खाली प्लाटो में भरा पानी
Dharuhera News : पिछले 82 दिन से Bhiwadi Blcak water का झंस झेल रहे धारूहेड़ा प्रशासन ने एक बार फिर नाले को बंद कर दिया है। जब नाले  (Dharuhera News )को बंद किया जा रहा था तो भिवाडी प्रशासन की ओर से एक टीम अलवर बाइपास पर आई, हांलाकि नाला हरियाणा की सीमा में होने के चलते उन्होंने विरोध नहीं किया। नाले पर कैमरे लगाएं गए है ताकि नाले को खालने वालों पर कार्रवाई की जा सकेI

Rewari News: Cow slaughter के लिए ले जा रहे चार पशु छुडवाए, दो smugglers काबू

 

यह भी पढ़ें  Haryana BPL Card: हरियाणा में फर्जी BPL कार्डों पर चली सरकार की कैंची, रद्द किए लाखों राशन कार्ड

बता दे कि भिवाड़ी (Bhiwadi News)  की कंपनियो से सरेआम दूषित पानी छोडा रहा है। शुक्रवार रात को एक बार फिर Dharuhera News अलवर बाइपास  (Alwar bypass) के पास स्थित धारूहेड़ा के बजरंग नगर (Bajrang nager Dharuhera)  की गलिया दूषित पानी से जलमग्न हो गई। गुस्साए कालोनीवासियो ने रोष जाहिर किया है। इसी के चलते धारूहेडा प्रशासन की ओर से अलवर बाइपास पर नाले को बदं कर दिया गया है।

nala band
बता दें 30 जुलाई 2023 को सीएम मनोहर लाल ने अलवर और रेवाड़ी के उच्च अधिकारियों के साथ बैठक की थी और उन्हें गंदे पानी के प्रवाह को रोकने के लिए कदम उठाने का आदेश दिया था। राजस्थान के अफसरों ने इस पानी के समाधान के लिए कदम नहीं उठाए। परेशान होकर धारूहेडा के पास सिंतबर माह में रैप बनाकर नाले को बदं कर दिया गया था। लेेकिन 23 नवंबर 2023 को बाबा बालकदास ने धोखे से नाले को खोल दिया गया था। जिसके चलते धारूहेडा में फिर से जलभराव हो रहा है।

Dharuhera News: रविवार को 8 घंटे बंद रहेगी Electricity supply

 

3 saroj balaमेरी कालोनी में काला पानी घुस आया है। धारूहेडा के रोड इस पानी से टूट गया है। मजबूरी में आज नाले को बंद करना पडा।

सरोज देवी, वार्ड 3 पार्षद

…….

5 AJAY JANGADAराव इंद्रजीत ने बुधवार को राजस्थान प्रशासन को चेतावनी दी, इसके बाजवूद पानी छोडा जा रहा है। परेशान होकर नाले को बदं करना पडा
अजय जांगडा, उपचेयरमैन नप धारूहेड़ा

Sunil Chauhan

मै पिछले दस साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। जल्दी से जल्दी देश की की ताजा खबरे को आम जनता तक पहुंचाने के साथ समस्याओं को उजाकर करना है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now