फिलहाल अजय जांगडा नपा के उपचेयरमैन भी है
Dharuhera News: यहां की बेस्टेक सीटी आरडब्लूए Bestech City RWA की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सर्वसम्मति न नपा के उपचेरमेन अजय जांगडा (Ajay Jangda )का तीन साल के Dharuhera News लिए प्रधान नियुक्त किया गया।
CTET Exam के लिए आवेदन प्रकिया शूरू, जानिए कब तक कैसे करे अप्लाई

बता दे कि कि हर साल साल में बेस्टेक सीटी आरडब्लूए के चुनाव करवाए जाते है। पिछले दो योजना यानि 6 साल धर्मबीर यादव प्रधान पद पर कार्यरत थे। सीटी वासियों की सहमति से रविवार को उपचेयरमैन अजय जांगडा का सीटी आरडब्लूए का प्रधान
सर्वसम्मति से बनाया गया है।Mousam update: मौसम विभाग की ताजा अपडेट, जनिए अब किस दिन होगी बारिश ?
प्रधान ने कहा जल्द ही RWA Bestech City की 11 लोगो की कार्यकारिणी (Dharuhera News )घोषित की जाएगी। इस मौके पर रामपाल शास्त्री, पटवारी खडक सिंह, महेंद्र जांगडा, राजेंद्र, नरेंद्र, विकास, सूबे, विनोद, लीलाधर शर्मा, देंवेंद्र आदि मौजूद रहे।














