धारूहेडा: सुनील चौहान। अंतर्राष्ट्रीय योगा दिवस पर नंदरामुपर बास रोड स्थित श्याम वाटिका में सोमवार को योगाभ्यास करवाया जाएगा। कार्यक्रम को लेकर पूरी तैयारियां कर ली गई है। नपा सचिव अनिल कुमार ने वाटिका में योगा स्थल को निरीक्षण किया तथा बाजार व कालोनियों में लोगों से आन लाईन या फिर श्याम वाटिका में पहुंचकर योगाभ्याग करने की अपील की। सचिव ने बताया कि पंतजली योग समिति के तहसील प्रभारी अमर सिंह सोमवार को श्याम वाटिका में लोगो को योगाभ्यास करवाएंंगे कार्यक्रम की देख रेख के लिए डा संदीप कुमार को नोडल अधिकारी नियुकत् किया गया है। निरीक्षक सतेंद्र यादव ने बताया कि योगा स्थल पर तीन जगह एलईडी लगाई गई है ताकि लोग प्रधानमंत्री के भाषण को सुन सकें वहीं 100 से अधिक मैट का प्रंबध किया गया ताकि वाटिका में आने वाले लोग योगाभ्यास कर सके। जागरूकता के लिए कालोनियों में मुनादी करते हुए लोगों से अपील की जा रही ताकि लोग ज्यादा से ज्यादा योगा कार्यक्रम में भागीदारी निभाए। इस मौके पर एमई संजय बंसल, बिल्डिंग निरीक्षक नवल किशोर जेई दीपक, राकेश कुमार, प्रवीण कुमार, विजेंद्र कुमार, अजय, नरसिंह, तेजसिंह, राजबीर, अनिल कुमार, जसवंत, नरेश आदि मौजूद रहें।
Uncategorized