धारूहेडा: सुनील चौहान। धारूहेड़ा वासियों को जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के प्रयास सिरे चढ़ते दिखाई दे रहे हैं। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की ओर से धारूहेड़ा बाईपास को बनाने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी गई है। जल्द ही इसके टेंडर आमंत्रित किए जाएंगे। करीब 4 किलोमीटर लंबा बाईपास सवा करोड़ की लागत से तैयार होगा।
केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत ने बताया कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से पिछले दिनों हुई मुलाकात में उन्होंने धारूहेड़ा के लोगों की समस्या को रखा था, जिसके बाद उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि धारूहेड़ा के आउटर बाईपास को बनाने के लिए योजना तैयार करें। अब यह योजना सिरे चढ़ने जा रही है। धारूहेड़ा आउटर बाइपास के टेंडर की प्रक्रिया को जल्द पूरा किया जाएगा।धारूहेड़ा का यह बाईपास कापड़ीवास चौक के नजदीक से होता हुआ सीधा भिवाड़ी रोड पर निकलेगा।
उन्होंने कहा कि यह बाईपास बनने के बाद धारुहेडा शहर के बीच से भिवाड़ी को जाने वाले भारी वाहनों का दबाव कम होगा और धारूहेड़ा शहर को जाम से मुक्ति मिलेगी। उन्होंने कहा कि धारूहेड़ा फ्लाईओवर के नीचे सड़कों की स्थिति से स्थानीय लोगों ने उन्हें अवगत करवाया है। फ्लाईवर के नीचे सड़क की समस्या को दूर करने के लिए उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कपड़ीवास चौक पर फ्लाईओवर और ओवरलीफ बनाने का काम आउटर बाईपास बनाने की योजना के दौरान किया जाएगा। इसके लिए वे लगातार राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों के संपर्क में है और जल्दी ही काम शुरू करवाया जाएगा।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पैदल यात्रियों की समस्याओं को दूर करने के लिए खरखड़ा के पास फुटओवर ब्रिज का निर्माण चल रहा है। वही करीब 8 फुट ओवरब्रिज का निर्माण राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की ओर से किया जा रहा है।
Uncategorized