Dharuhera News: कार्यकारिणी के गठन के लिए अलावलपुर में बैठक होगी एक अगस्त को

धारूहेडा: सुनील चौहान। यहां के भगत सिंह चौक पर धोबी समाज की बैठक सुखीराम चौहाण की अगुवाई में आयो​जित की गई। बैठक में सर्वसम्मति से नई कार्यकारीणी गठित करने के लिए एक अगस्त को अलावलपुर स्थित धोबी समाज चौपाल में बैठक आयोजित करने पर सहमति हुई। उन्होने कहा कि पहले कार्यकारिणी गठित की जाएगी तथा बाद में समाज से जुडे लोगों की ओर से समाज के सामने वाली समस्याओ के समाधान के विचार विमर्श किया जाएगा तथा लोगों से सुझाव भी आमंत्रित किए जाएंगे। उन्होंने कहा समाज के विकास के लिए हमें कुरितयों से दूर रहना होगा। बैठक में लोगो को कुरितियों से दूर रहने के​ लिए जागरूक भी किया जाएगा। इस मोके पर नानक, राजू,आरके चौहान, रमेश, राजसिंह, गजराज आदि मौजूद रहे।