Dharuhera News: ओसीसीएल कपंनी में 600 से अधिक ने करवाया वैक्सीनेशन

धारूहेडा: सुनील चौहान। देश में करोना से बचने के लिए सामाजिक दूरी, मास्क व सैनिटाइजर इस्तेमाल के साथ-साथ कोरोना की वैक्सीन लेना भी अनिवार्य है। इसी कड़ी में ओसीसीएल कंपनी में वेक्सीनेशन कैंप लगाकर 600 से अधिक श्रमिकों को टीके लगाए गए। कंपनी अध्यक्ष विजय सब्बरवालन ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर से देश में बुहत लोगों ने संघर्ष किया है। कई लोगों ने अपनी जान भी गवांई हैं। कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने व शरीर में बीमारियों से लडने की क्षमता बढाने के लिए वैक्सीनेशन बहुत जरूरी हैं। इसी सुरक्षा के चलते कंपनी की ओर से सीटी अस्पताल फरीदाबाद से डोज खरीदकर श्रमिकों को लगाई गई है। यूनियन के पूर्व प्रधान राजकुमार सैनी ने श्रमिकों से अपील की वे अपने परिवार को भी अवश्य वैक्सीन लगाए। स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धारूहेडा व आकेडा में निशुल्क लगाई जा रही है। इस मौके पर सीनियर जीएम गोविंदा पाठक , जीएम नरेंद्र वालिया, एचआर हेड अनिल चौहान, सेफ्टी डिपार्टमेंट हेड पवन शर्मा, रणवीर, गुरदीप , विशाल , विद्यानंद, बृजेश आदि मौजूद रहे।