Dharuhera: धारूहेड़ा के सहगल पेपर मिल के पास बनी झुग्गी झोपडी में चोरो ने सेंध लगा दी। चोर एक झोपडी से करीब एक लाख के जेवर तथा दूसरी झोपडियो से दो मोबाइल चोरी कर ले गए। जब वे सुबह उठे तो चोरी का पता चला। Dharuhera
थाना धारूहेड़ा पुलिस को दी शिकायत में राजस्थान के पाली जिले के गांव रावको काबास के रहने वाले सुभाष ने बताया कि वह धारूहेड़ा में मजदूरी करता है। वह सहगल पेपर मिल में बनी झुग्गी झोपडी में सो रहा है।Dharuhera
रात को झोपडी से उसका बैग चोरी हो गया। बैग में करीब एक लाख कीमत के जेवर थे। वहीं पडोसी की झोपडी से चोर राजबीर व कालू का मोबाइल फोन चोरी कर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।Dharuhera