धारूहेड़ा: भारत विकास परिषद की ओर से रेजांगला शौर्य दिवस पर रेजांगला अमर शहीद सिपाही राम मेहर सिंह यादव की याद में हरीनगर के राजकीय प्राथमिक विद्यालय मेंं सम्मान समोराह मनाया गया। इस अवसर पर नरेंद्र यादव प्रधान आरडब्ल्यूए सेक्टर 4 धारूहेड़ा व भारत विकास परिषद के कुछ साथियों के सहयोग से अपने मेधावी विद्यार्थियो कपडे देकर सम्मानित किया गया।
Rewari: मुरलीनाथ मंदिर जोनावास में रक्तदान शिविर आयोजित, डीएसपी पवन ने किया शुंभारभ
अजीत कुमार मुख्याध्यापक ने भारत विकास परिषद के बारे में विस्तार से चर्चा की तथा रोजांगला शहीद दिवस के जीवन पर भी प्रकाश डाला गया। स्कूल मुखिया नितोश कुमारी व स्टाफ ने भारत विकास परिषद की पूरी टीम का स्कूल में 100 से अधिक छात्रों को गर्म स्वेटर बांटने पर तहे दिल से धन्यवाद किया।
UPI पेमेंट करने वालों के लिए जरूरी खबर: अब ये अकाउंट होंगे बंद
इस मौके पर सूबेदार चंद्र बोस , धर्मपाल , प्रदीप , समाजसेवी, प्रदीप कुमार, राजेश सोनी, अनिल , गौरव अग्रवाल, महिला संयोजिका मंजू गुप्ता, देवेंद्र, भगवान सिंह राठौड़ आदि उपस्थित थे
















