धारूहेड़ा: ताला चाबी बनाने वाले सुभाष की हत्या की शामिल तीन अन्य आरोपितो की गिरफ्तारी की मांग को ले सुभाष के परिजन एसपी दो बार मिल चुके है, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं की जा रही है। उनका आरोप है गुजरात से पुलिस ने रोहित को काबू किया था, लेकिन उसे यहां पर गिरफ्तार नहीं दिखाया गया है।
अनिल विज के पास पहुंचा मामला
पुलिस की ओर से कोई सुनवाई नहीं होने के चलते मृतक के भाई ने गृह मंत्री अनिल विज के पास शिकायत भेज कर कार्रवाई करने तथा फरार तीन आरोपितो को काबू करने की मांग की है। परिजनो का आरोप वे कई बार मिल चुके है, लेकिन कोई सुनवाई ही नहीं की जा रही है। इतना ही नही अधिकारी संतोष जनक बात तक नहीं करते है।
बडी खबर: भिवाड़ी कांग्रेस के सभापति शीशराम तंवर व उपसभापति बलजीत दायमा ने भाजपा का थामा दामन
बता दे कि मूल से पलवल के रहने वाले सुभाष फिलहाल धारूहेड़ा में रह रहे थे। वह चांबी बनाने का कार्य करते हैंं। 20 सितंबर को सुभाष का भाई संजय किसी कामम से कहीं चला गया था। वही उनका भाइ सुभाष भगत सिंह चौक पार चाबी बना रहा था। 20 सितंबर को एक कार आई तथा उसके चाबी बनाने के लिए उसके भाई सुभाष को ले गया। जब वह शाम तक घर नही आया तो परिजनों ने उसकी तलाश की। सुभाष का शव 21 सितंबर दोपहर को मानेसर के पास झाडियों में पडा मिला।
Rewari AIIMS निमार्ण को लेकर दोबारा किया टैंडर, जानिए अब कब होगा शिनान्यास
पुलिस ने हत्या के आरोप में मामला दर्ज कर गुजरात से जिला पलवल के थाना हसनपुर वार्ड न.7 मोहल्ला सिकलीगर निवासी रवि सिंह, यूपी के जिला बुलंदशहर के गाँव फिरोजपुर थाना जहांगीरपुर निवासी यशपाल , बिहार के जिला मुजफ्फरपुर के गाँव गोरैया हाल किरायेदार जयसिंह चौक रामपुरा गुरुग्राम निवासी मौ.शाहिद व जिला पलवल के थाना हसनपुर वार्ड न.7 मोहल्ला सिकलीगर निवासी मोहित सिंह पुत्र गब्बर सिंह को काबू किया था।
तीन आरोपितोंं को गिरफ्तारी की मांग
सुभाष के भाई संजय का आरोप है 25 सितंबर को गुजरात के न्यूज पेपर में खबर प्रकाशित हुई थी हरियाणा पुलिस ने राहित सहित पांच युवको को काबू किया है। जबकि पुलिस ने रोहित को यहां पर गिरफ्तार ही नहीं दिखाया गया है। इस हत्या में शामिल रोहित, गब्बर व गोलू सहित पांच युवक फरार है। सभी को गिरफ्तासर करने की मांग की है
















