मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Dharuhera: ट्राफिक सिंगनल के तोडे नियम, आन लाईन भेजे चालान

On: December 14, 2023 4:44 PM
Follow Us:

सुनील चौहान। धारूहेड़ा: बार बार वाहन चालकों को सडक सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूकता के बावजूद लापरवाही बरती जा रही है। भगत सिंह चौक पर यातायात पुलिस ने ट्राफिक सिंगनल के नियमों की अवहेलना करने वाले 12 वाहनों के चालान किए गए।कोसली अस्पताल की तीसरी मंजिल से श्रमिक गिरा, रोहतक में तोडा दम, पुलिस जूटी जांच में

पुलिस अधीक्षक रेवाड़ी द्वारा पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए यातायात के नियमों की पालना के लिए दृढ़ता से करवाई की जाए। मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत गलत लेन ड्राइविंग करके नियमों की उल्लघंना करने पर वाहनों के चालान किए जाए

यह भी पढ़ें  BMA Election: भिवाड़ी में निकाला विजय जुलूस, चौधरी जसवीर सिंह बीएमए के दूसरी बार बने प्रधान

प्रत्येक भारी वाहन व गति प्रतिबन्धित वाहन अपनी निर्धारित गति सीमा में बाईं लेन में चले, जिससे सड़क सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। भगत सिंह चौक पर ट्राफिक सिंगनल लगा दिया है। बार बार जागरूकता के बावजूद नियमों की पालना नहीं की जा रही है।Sukhdev Singh Gogamedi Murder: विरासत का मालिक कौन, तीन महिलाओं ने किया दावा ?

dalip singh trificसिंगनल तोडने वालो के किए चालान: बार बार लोंगो को जागरूक किया जा रहा है। इसके बावजूद सुरक्षा नियमों की अवहेलना की जा रही है। भगत सिंह चौक पर सिंगनल तोडने वालो के चालान किए गए। आगे यह प्रकिया जारी रहेगी।
दलीप कुमाार, यातायात प्रभारी धारूहेड़ा

P Chauhan

हमारा मकसद देश की ताजा खबरों को जनता तक पहुंचाना है। मै पिछले 5 साल में पत्रकारिता में कार्यरत हूं। मेरे द्वारा राजनीति, क्राइम व मंनोरजन की खबरे अपडेट की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now