Dharuhera: यहां के कापडीवास स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को वार्षिक हर्षोल्लास स से मनाया गया। कार्यक्रम में स्कूल के विद्यार्थियो ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में रंगारंग प्रस्तुति दी।
इस मौके पर Rewari जिला शिक्षा अधिकारी कपिल पूनिया, कापडीवास सरपंच खजान सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रचलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर मास्टर जल् सिंह राम व समाजसेवी अवतार भी मुख्य रूप से मौजूद रहे ।
विद्यालय के प्राचार्य देशराज शर्मा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। विद्यालय में आयोजित खेल कूद प्रतियोगिता, सांस्कृतिक कार्यक्रम व एनएसक्यूएफ में प्रदर्शनी लगाने वाले विद्यार्थियों को मुख्य अतिथि कपिल पूनिया की ओर से सम्मानित किया गया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

















