Dharuhera Accident: बास रोड के पास रविवार रात को एक अज्ञात वाहन की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत हो गई।24 घंटे बाद भी मृतक की पहचान नहीं हो पाई है हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। मृतक की पहचान फिलहाल नहीं हो पाई है और उसके पास से कोई पहचान संबंधी दस्तावेज भी बरामद नहीं हुए हैं।Dharuhera Accident
थाना धारूहेड़ा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए (Accident in Dharuhera) सामान्य अस्पताल रेवाड़ी भिजवा दिया है। मामले की जांच की जा रही है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि हादसे में शामिल वाहन और मृतक की पहचान की जा सके। पुलिस का कहना है कि पहचान होने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस ने बताया कि बॉस रोड पर अवैध सब्जी मंडी लगती है (Accident in Dharuhera) जिसके चलते नंदरामपुरबबास की ओर जाने वाला रोड बंद हो जाता है । यहां से गुजरने वाले वाहनों से भीड़ के चलते आये दिन हादसे हो रहे है। एक माह के दौरान यहां पर चार व्यक्ति घायल, जबकि एक की मोत हो चुकी है।

















