कोसली, रेवाड़ी और बावल के आठ गांवों में ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद आज, देखिए शेडयूल ?

DC RAHUL HUDA

रेवाड़ी : ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद‘ के 4 प्रचार वाहन गुरूवार 21 दिसंबर को प्रातः: 10 बजे से व सायं 3 बजे से गांवों में पहुंचकर लोगों को लाभान्वित करेंगे।Rewari ITI में हकों के बारें में किया जागरूक

‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ बुधवार को जिला के गांव लाधूवास गुर्जर, कोनसीवास, चौकी नंबर 1, भड़ंगी, भटसाना, खिजूरी, ढाणी ठेठरबाद व ढाणी जरावत में पहुंची। यहां आमजन को केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में जागरूक करते हुए विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल व प्रदर्शनी लगाकर लोगों को योजनाओं व सरकारी सेवाओं की जानकारी दी गई और लाभ दिया गया।रोहतक एमडीयू में 157 शिक्षक होगें भर्ती, सात साल बाद कोर्ट से मिली राहत

प्रचार वाहन नंबर 1 रेवाड़ी विधानसभा क्षेत्र के गांव रसगन में प्रातः: 10 बजे से व आलमगीरपुर में सायं 3 बजे से, प्रचार वाहन नंबर 2 कोसली विधानसभा क्षेत्र के गांव बिहारीपुर में प्रातः: 10 बजे से व भुरथला में सायं 3 बजे से, प्रचार वाहन नंबर 3 बावल विधानसभा क्षेत्र के गांव रालियावास में प्रातः: 10 बजे से पहुंचेगा।

गांव राजपुरा इस्तमुरार में सायं 3 बजे से तथा प्रचार वाहन नंबर 4 कोसली विधानसभा क्षेत्र के गांव फतेहपुरी टप्पा डहीना में प्रात: 10 बजे से व गोठड़ा टप्पा डहीना में सायं 3 बजे से पहुंचकर आमजन को सरकार की ‘अंत्योदय’ व जनकल्याण को समर्पित योजनाओं बारे जागरूक करते हुए विभिन्न सेवाओं का लाभ देकर लाभांवित करेंगे।

About PK Chauhan

मीडिया लाइन में पिछले 5 साल से लगातार काम कर रहा हूँ। वर्तमान में best24news.com डिजिटल बेवसाइट पॉलिटिक्स, मौसम, अपराध की न्यूज अपडेट करता हूं।

View all posts by PK Chauhan