Rewari News: छह माह बीतने के बावजूद नहीं बना 100 मीटर सडक का टूकडा, गुस्साए लोगो ने लगाया जाम

Best24news, रेवाडी: रेवाडी मार्ग पर पुलिस लाईन के निकट गुस्साए लोगो ने जाम लगा दिया। करीब आधा घंटा जाम लगाने के बाद मौके पर पहुंचे थानाधिकारी समझाने पर लोगों ने जाम खोल दिया। सबसे अहम बात तो यह कि इस टुकडे का बनाने के लिए डीसी, लोकनिर्माण विभाग व सीएम विंडो तक शिकायत की जा चुकी है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं की जा रही है।

क्या है विवाद: रेवाड़ी शहर से 85 किलो मीटर दूर देश की राजधानी दिल्ली को जोड़ने वाले दिल्ली रोड पर पुलिस लाइन के पास 100 मीटर की सड़क फ्लाईओवर के राष्ट्रीय राजमार्ग के अधीन आती है। इस सड़क की हालत पिछले 3 साल से खस्ता है। इस 100 मीटर के टुकड़े में एक-दो नहीं, बल्कि 5 फीट तक के गहरे गड्‌ढे बन गए है।

धूल से भरा गुब्बार उठने के बाद 6 माह पहले लोगों ने सड़क को ठीक कराने के लिए सड़क ही जाम कर दी। उस वक्त अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि 2 महीने के अंदर इसे ठीक कर दिया जाएगा, लेकिन 6 महीने से ज्यादा का वक्त गुजर चुका है। बावजूद इसके सड़क को बंद करने के अलावा यहां कुछ नहीं किया गया।

पुलिस लाइन के आसपास बनी कॉलोनी में रहने वाले लोगों के अलावा दुकानदारों ने भी सड़क को जाम कर दिया। लोगों का कहना था कि तमाम अधिकारियों के आदेश के बावजूद एनएचएआई के अधिकारी इस छोटे से टुकड़े को ठीक कराने में रूचि क्यों नहीं ले रहे। करीब आधे घंटे तक लगे जाम की सूचना के बाद सदर थाना प्रभारी मनोज यादव ने लोगों को भरोसा दिलाया कि अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है, जल्द ही सड़क ठीक हो जाएगी। उसके बाद लोगों ने जाम खोल दिया।

केन्द्रीय मंत्री व सीएम तक शिकायत
दिलचस्प बात यह है कि इस सड़क के 100 मीटर टुकड़े को ठीक कराने के लिए केन्द्रीय मंत्री राव इन्द्रजीत सिंह व सीएम व रेवाड़ी डीसी यशेन्द्र सिंह तक सख्त आदेश दे चुके हैं। बावजूद इसके एनएचएआई के अधिकारी इस सड़क के टुकड़े को ठीक कराने में कोई रूची नहीं ले रहे। लोगों का कहना है कि सड़क टूटी होने के कारण वहां से उठने वाले धूल की वजह से उनका सांस लेना भी मुश्किल हो रहा है, जिसकी वजह से उन्हें सड़क जाम करने तक की नौबत आई।