मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

हादसे के बाद जागा विभाग: रेवाड़ी जैसलमैर हाईवे पर बने पाली ओवरब्रिज का होगा लोड टेस्ट

On: August 11, 2023 9:39 AM
Follow Us:

रेवाड़ी जैसलमैर हाईवे न 11 पर पाली ओवरब्रिज की एक लेन रहेगी बंद

रेवाड़ी: रेवाड़ी जैसलमैर हाईवे न 11 पर पाली ओवरब्रिज का मलबा टूट कर गिर गया है। गनीमत यही रही कि मबला गिरने से कोई हादसा नहीं हुआ। सुरक्षा की लिहाज से इस ओवरब्रिज की एक लाईन 15 दिन तक बंद रहेगी।Cyber crime: कस्टमर केयर नंबर Google पर सर्च करना पडा महंगा…2.50 लाख की ठगी

दो साल बाद शुरू हुआ था ओवरब्रिज: बता कि रेवाड़ी जैसलमैर हाईवे न 11 पाली ओवरब्रिज करीब दो साल पहले शुरू होना था। लेकिन धीरे कार्य होने के चलते इसे दो दिन पहले ही चालू किया गया था। हाईवे के 12 घंटे के दौरान की ओवर​ब्रिज से मलबा गिर गया था।

यह भी पढ़ें  Alwar bypass ramp को लेकर आया बडा अपडेट, राजस्थान के सीएम ने दिए ये आदेश

OVERBRIJ

जाच करने पहुंची टीम: ओवरब्रिज का एक हिस्सा गिरने के पश्चात जयपुर की एजेंसी के इंजीनियरों के साथ पीडब्ल्यूडी के अधिकारी ओवरब्रिज पर पहुंचें। हालांकि टूटे हुए मलबे को हटवाकर निर्माण पुन: करा दिया है।Haryana: मुस्लिम के प्रवेश पर रोक लगाने वाली पंचायतों को भेजे नोटिस, मची खलबली

14 दिन बंद रहेगा ये लेन: चू​कि मलबा गिरने से लाईन अभी ठीक किया है। सुरक्षा की लिहाज से 14 दिन तक ओवरब्रिज की एक लेन को बंद रखा जाएगा। तकनीकी जांच करते हुए अब इसके शेष काम को भी जल्द पूरा किए की बात कही है।

यह भी पढ़ें  Accident: सडक हादसे में छह की मौत, दीपावली पर्व पर छाया मातम, मृतक कुलावट के थे रहने वाले

सेंपलिगं के साथ होगा लोड टैस्ट: मबला गिरने के बाद प्रशासन की नींद खुली है। अगर पहले ही सेंपिलंग व लोड टैस्ट होता तो यह दिक्कत ही नही आती। टूटे हुए ओवर​ब्रिज को रिपेयर कर दिया गया है। अब इसकी सैंपलिंग व लोड टैंस्ट किया जाएगा ताकि दोबारा नौबत नहीं आए।

P Chauhan

हमारा मकसद देश की ताजा खबरों को जनता तक पहुंचाना है। मै पिछले 5 साल में पत्रकारिता में कार्यरत हूं। मेरे द्वारा राजनीति, क्राइम व मंनोरजन की खबरे अपडेट की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now