मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Rewari: ढाबा मालिक से हथियार की बल पर धारूहेड़ा में मांगी रंगदारी,

On: June 29, 2023 1:48 PM
Follow Us:

धारूहेड़ा:  यहां के भिवाडी कापडीवास पैराफेरी 75 फीट रोड स्थित एक ढाबा संचालक से कुछ बदमाशो ने पिस्तौल के बल पर दस हजार रुपये छीन लिए। इतना ही नहीं बदमाशों ने ढाबा संचालक को एक लाख रुपये की रंगदारी और देने की धमकी दी है। रंगदारी नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी देकर बदमाश फरार हो गए।Rewari: राजपुरा आलमगिरपुर के स्कूल में चोरी, एक साल में तीसरी बार सेंघ

पुलिस को दी शिकायत में गांव कापड़ीवास के रहने वाले विक्की यादव ने कहा है कि उन्होंने अपने दोस्त रेवाडी निवासी कुलदीप के साथ मिल कर धारूहेड़ा के 75 फीट रोड पर ढाबा खोला हुआ है।

यह भी पढ़ें  Haryana News: मालगाडी की चपेट मे आने से मौत्, नहीं हुई ​शिनाख्त

 

rangdari

करीब एक माह पहले वह ढाबा पर बैठे हुए थे। इसी दौरान चार कारों में करीब बीस युवक ढाबे पर पहुंचे। उनमें शामिल एक युवक गांव लोकरी निवासी टोम उर्फ तेन सिंह को वह पहले से जानते थे। एक युवक के पास पिस्तोल था।
Rewari: CHC नाहड में खराब पड़ी एक्सरे मशीन, प्राईवेट अस्पतालो में कटवा रहे जेब

हथियार के बल पर छीने दस हजार
टोम व अन्य लड़कों ने कहा कि वह सभी चांदराम और यशपाल गैंग के सदस्य है। यदि यहां पर होटल चलाना है तो हफ्ता देना पड़ेगा। युवकों ने पिस्तौल निकाल कर विक्की यादव पर तान दी तथा धमकी देकर विक्की से दस हजार रुपये ले गए।

यह भी पढ़ें  Railway News: लंबे समय के बाद रेल गार्ड के पदनाम में किया बदलाव, जानिए क्यों

मांगी एक लाख रुपये की रंगदारी
बीती रात को टोम फिर से चार कारों में अपने साथियों के साथ ढाबा पर पहुंच गया। टोम ने एक लाख रुपये की रंगदारी देने की धमकी दी। रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी देकर वहां से चले गए।

विक्की ने मामले की जानकारी अपने परिवार व पार्टनर को दी। विक्की ने मामले की शिकायत पुलिस को दी। सेक्टर-छह थाना पुलिस ने रंगदारी मांगने व धमकी देने के आरोप में मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

यह भी पढ़ें  अलवर: केमिकल से भरा टैंकर बीच सड़क पर पलटा, 30 घर व 10 दुकान खाली करानी पडी, छह धंटों में आग पर पाया काबू

Sunil Chauhan

मै पिछले दस साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। जल्दी से जल्दी देश की की ताजा खबरे को आम जनता तक पहुंचाने के साथ समस्याओं को उजाकर करना है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now