Delhi Election: दिल्ली में 27 सालों बाद भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड जीत पर भाजपाइयों का जोश सातवें आसमान पर है। रेवाड़ी विधायक लक्ष्मण सिंह यादव के सेक्टर चार स्थित कार्यालय पर उनकी गैरमौजूदगी में उनके पुत्र तथा नई दिशा युवा मंच के संयोजक एडवोकेट निशांत यादव ने पार्टी कार्यकर्ताओं व समर्थकों के साथ जलेबी बांटकर तथा नाच-गाकर जमकर जश्न मनाया।
मोदी जादू सिर चढकर बोला: पिछले 27 साल से हार झेल रहे भाजपा को इस बार राहत मिली है। युवा नेता निशांत यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जादू आज भी लोगों के सिर चढक़र बोल रहा है।
आम आदमी पार्टी दिल्ली के लोगों के साथ लगातार छल करती आ रही थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में भारतीय जनता पाटी के शीर्ष नेतृत्व के कुशल मार्गदर्शन में दिल्ली की जनता ने झूठ और भ्रष्टाचार की दुकान पर ताला लगाने का कार्य किया है।
मोदी की गांरटी : उन्होंने दिल्ली की जनता का आभार जताते हुए कहा कि पीएम मोदी की गारंटी को दिल्ली की जनता ने न केवल स्वीकार किया है, अपितु पूरा विश्वास जताकर दिल्ली के विकास की नई उम्मीदों को पंख लगाने का कार्य किया है।
केजरीवाल का सिखाया सबक: उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बार-बार झूठ बोलकर तथा भ्रष्टाचार की सभी हदें पार कर दिल्ली के साथ-साथ हरियाणा के साथ भी धोखा किया। दिल्ली ने कपट व भ्रष्टाचार के खिलाफ स्पष्ट जनादेश देकर साफ कर दिया है कि देश की राजधानी के लोग अब और बर्दाश्त नहीं कर सकते।
वे विकास चाहते हैं, जो केवल भारतीय जनता पार्टी ही दे सकती है। इस दौरान सभी ने मिलकर भाजपा व प्रधानमंत्री के पक्ष में मिलकर जोरदार नारेबाजी की तथा एक-दूसरे को जलेबी खिलाकर तथा नाच-गाकर जमकर खुशियां मनाई।
ये रहे मोजूद:इस मौके पर चमन संगवाड़ी, नरेश यादव बंगड़वा, हरीश यादव बोहतवास, योगेश राव, आकाष महेंद्र मास्टर, आशीष रेवाड़ी, अजय खोला, संजय कुमार, प्रीतम सिंह समेत काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
R/Sir

















