धारूहेड़ा: कस्बे मे एक निजी कंपनी की ओर से प्रोपर्टी सर्वें मे की गई लापरवाही का खामियाजा लोगो को भुगतना पड रहा है। गलत सर्वे के चलते रोजाना बड़ी संख्या में लोग अपनी शिकायत नपा कार्यालय लेकर पहुंच रहे हैं। लोगो का आरोप है कि ऐसे में न केवल उनका समय खराब हो रहा है, बहीं टैंशन भी बनी हुई है।
12 घंटे चला भिवाडी में रेस्क्यू, मलबे से मिला दूसरा शव
लोगों का आरोप है कि शहर के कुछ पुराने मकानों, जिनके मालिकों की या तो मृत्यु हो चुका है या वह बाहर रहते हैं और अब उनके बेटे-पौते रह रहे हैं, इन पुरानी प्रॉपर्टी की कोई रजिस्ट्री व अन्य दस्तावेज नहीं हैं। शहर का लाल डोरा एवं बाहरी क्षेत्र अब काफी विस्तृत हो चुका है। लाल डोरा वालों के पास भी जमीन रजिस्ट्री नहीं हैं। केवल नई बसी कॉलोनियों के रजिस्ट्री व इंतकाल मिल जाएंगे।
Transfer In Haryana : हरियाणा में IAS और HCS अधिकारियों का हुआ तबादाला, देखें लिस्ट
लोकशन के साथ साइज भी गलत: लोगों का का आरोप है सर्वे के चलत न केवल मकानो की लोकेशन गलत दिखाई गई है, वही नाम के साथ साईज भी गलत दिखाया गया है। लोगो का आरोप है पिछले साल तो खामिया ठीक करवाई गई थी, वो दोबारा से दिखाई गई है। लोग शिकायतो के निवारण के लिए कार्यालय के चक्कर काट रहे है।
Viral video: कच्चा बादाम पर हरियाणवी गाणा सोशल मीडिया पर मचा रहा धूम
अधिकाश नोटिस गलत: लोगो का आरोप है कि इनको लेकर सर्वे कंपनी ने सर्वे सही प्रकार से नहीं किया है और जो नोटिस दिए जा रहे हैं, वह लगभग आधे से ज्यादा गलत हैं। नोटिसों में गलत मालिक एवं नाम-पते सहित प्लाट के रकबे को भी कम या ज्यादा दिखाया गया है। इसी को लेकर धारूहेड़ा नगरवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
रेवाडी में डब्बल मर्डर में शाामिल दूसरा आरोपी दबोचा
18488 प्रॉपर्टी आईडी बनी:
नपा सचिव अनिल कुमार का कहना है कि धारूहेड़ा में कुल 18488 प्रॉपर्टी आईडी बनी हैं, जिनमें रिहायशी-9126 व वाणिज्य-1185 है। इसके अतिरिक्त खाली पड़े प्लॉट, औद्योगिक इकाइयों शैक्षणिक सम्पति की भी आईडी बनाई गई है। इनमें किसी प्रकार की गलतियों को सही कराने के लिए नगरपालिका कार्यालय में बने शिकायत केंद्र पर संपर्क किया जा सकता है।