हरियाणा: परिवार पहचान पत्र में आय कम ज्यादा होना तो आम बात है, लेकिन जिला रेवाडी के गांव रामगढ के एक बुर्जुग को मृतक ही बना दिया है। जब उसके पास राशन कार्ड कटने का मैसेज आया तो उसे इस बता का पता चला।Haryana news: इस शहर में बनेगा हैलीपोर्ट, हरियाणा के इन शहरों को होगा बड़ा फायदा
जानिए कैसी मिली जानकारी: उसने परिवार पहचान पत्र तो पिछले साल ही बनवा लिया था। दिसंबर में मोबाइल पर मैसेज आया कि उसका पीला राशन कार्ड काट दिया गया है। वह जानकारी जुटाने के लिए कामन सर्विस सेंटर पर गया और वहां पर परिवार पहचान पत्र को वेरिफाई कराया तो जानकारी मिली कि उसे परिवार पहचान पत्र में मृत दिखाया गया है।
Haryana News: मालगाडी की चपेट मे आने से मौत्, नहीं हुई शिनाख्त
पहुचे डीसी दरबार: राजकुमार पुत्र अमर सिंह गांव रामगढ़ का रहने वाला हूं। मैं जिंदा हूं लेकिन परिवार पहचान पत्र (पीपीपी) में मुझे मृतक दिखा दिया है। अपने जीवित होने का प्रमाण देने के लिए गांव के लोगों को लेकर आपके समक्ष पेश होना पड़ रहा है। मैं अपने आपको जीवित होने का इसके अलावा क्या सबूत दूं, परिवार पहचान पत्र में मृत दिखाने के कारण मेरी पेंशन भी रुक गई।Rewari Crime: अस्पताल में सेंघ, 10 हजार नकदी व 3 लेपटॉप चोरी
ग्रामीणों ने उपायुक्त से समाधान कराने की गुहार लगाई। लोगों की परेशानियों को सुनकर उपायुक्त भी अचंभित हुए। उन्होंने अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय में बनाए गए शिकायत निवारण केंद्र पर फोन कर प्राथमिकता के आधार पर समाधान कराने के निर्देश दिए।

















