Haryana Crime: बाथरूम में नहाने गए दो सगे भाइयों की मौत, शादी में छाया मातम

HISAR 11zon

हिसार: हरियाणा के हिसार में शादी से पहले ही दो बच्चो की मौत हो गई। मौत की सूचना हिसार में मातम छा गया। बच्चो का शादी में जाना था।

Haryana news: वन्य प्राणी विभाग में अब महिलाए भी होगी भर्ती, ये रहेगें शारीरिक मापदंडबतो दे कि हिसार में दो सगे भाइयों की बाथरूम में गीजर की गैस लीक होने से मौत हो गई। दोनों बच्चे चाचा की शादी में जाने के लिए बाल कटवाकर नहाने गए थे।

Haryana News: मनोहर तोहफा: 60 हजार युवाओ को मिलेगी सरकारी नौकरी
गुरुग्राम में शादी समारोह में जाना था। बच्चों की उम्र महज 8 व 13 साल थी। बच्चों के पिता का शहर में फोटो स्टूडियो है। अचानक हुई मौत को शादी में मातम छा गया।

गीजर बने जान लेवा: सर्दियो मे गीजर आजकल जान लेवा बनते जा रहे है। इस तरह के कई मामले पहले भी आए है।