धारूहेडा: सोनीपत में आयोजित डेडलिफट चैंपियनशीन (Deadlift Championship) में धारूहेडा के छह खिलाडियो ने सराहनीय प्रदर्शन करते हुए 5 गोल्ड, तीन सिल्वर व एक कास्य पदक हासिल किया है।
कोच गुलशन कुमार ने बताया कि दो दिवसीय प्रतियोगिता में सिक्किम , मध्य प्रदेश, उत्तरप्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश सहित 10 प्रदेशो के लगभग 250 खिलाड़ियों ने भाग लिया । वही धारूहेड़ा से भी 6 खिलाड़ियों ने भाग लिया तथा नौ मेडल हासिल किए।
Rewari Crime: Duty गई नर्स व दो बच्चों की मां फरार-Best24news
इस प्रतियोगिता में गुलशन ने एक गोल्ड ओर एक सिल्वर मेडल, वरुण कौशिक ने सब जूनियर में गोल्ड मेडल ,फरमान खान ने सीनियर प्रतियोग्यता में दो सिल्वर, आनन्द सिह ने सीनियर में कांस्य पदक, मोनिका यादव ने सीनियर में दो गोल्ड पदक, प्रेरणा शर्मा ने सब जिनियर मे पहली बार किसी नेशनल प्रतियोग्यता में भाग ओर कड़ी मेहनत से स्वर्ण पदक आपने नाम किया। उनके धारूहेडा पहुंचने पर सेक्टरवासियो ने स्वागत किया तथा बधाईयां दी