Haryana: जलती चिता से निकलवाया Rewari में युवती का शव

JALTI CHITA

Haryana: रेवाड़ी जिले के गांव खडगवास में एक युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, जिसका परिजनों ने अंतिम संस्कार कर दिया। सूचना मिलने पर मौक पर पहुंची रामपुरा थान पुलिस ने जांच के लिए युवती का शव जलती चिता से बाहर निकलवाया है। यह कार्रवाई ​सूचना पर की गई है।

बताया गया कि रेवाड़ी जिले के खडगवास गांव  में शनिवार को करीब 20 की युवती प्रिया की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनो ने सामान्य मौत बताते हुए गांव में ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया। किसी ने पुलिस को सूचना दे दी कि युवती की मौत सामन्य नहीं है।

पहुंची पुलिस: जैसे ही पुलिस को इस मामले की भनक लगी तो मौक पर भारी पुलिस शमशान घाट पहुंची गई। पुलिस ने चिता पर पानी डालते हुए शव को बाहर निकाला गया। फिलहाल शव को पोस्टमाटर्म के लिए शव गृह में रखवा दिया गया है।

चर्चा का विषय बनी मोत: युवती कही मौत् केसे हुई ये तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा। फिलहाल पूरे जिलें यह चर्चा का विषय बना हुआ है।