हरियाणा: अलवर से (alwar news) कोचिंग के लिए तीन पूर्व गायब हुए युवक का शव हरियाणा के रेवाडी जिले के गांव जाटूसाना थाना क्षेत्र के गांव नैनसुखपुरा जोहड़ मे मिला है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।
मृतक की पहचान राजस्थान के अलवर जिले के गांव फौलादपुर निवासी करीब 21 वर्षीय जैकी के रूप में हुई है।
Rewari: हाइवे पर लगने लगे है कावड सेवा शिविर
पुलिस के अनुसर अलवर जिले के गांव फौलादपुर निवासी जैकी (23) शाहजहांपुर में कोचिंग सेंटर *Coaching center) पर जाता था। वह तीन दिन अपने घर से कोचिंग के लिए निकला था। जब वह शाम को घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने राजस्थान में उसकी गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया गया है ।
जोहड में तैरती मिली लाश: शनिवार को जाटूसना के गांव नैनसुखपुरा के जोहड़ में एक युवक की लाश तैरती दिखी। ग्रामीणों ने लाश को देखकर फौरन जाटूसाना थाना पुलिस को सूचित किया। मृतक की पहचान राजस्थान के अलवर जिले के गांव फौलादपुर निवासी करीब 21 वर्षीय जैकी के रूप में हुई।
Haryana: दूषित पानी के विरोध में धारूहेड़ा बंद
प्रेंग प्रसंग से जुडा है मामला: राजस्थान पुलिस कहना है कि जैकी के मोबाइल प गांव नैनसुखपुरा के एक नंबर से बात हुई है। उसके मोबाइल से रिकार्ड निकाला जा रहा हैफ प्रथम दृश्यता में प्रेम प्रसंग का मामला लगता है। मामले के खुलासा होने व पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही पता चलेगा कि यह आत्महत्या है हत्या है।