DC Rewari: लोकसभा चुनावों के बाद भापजा बोखलाई हुई है। जहां कल जिले कई प्रभारियों को बदल दिया है, वहीं अब रेवाड़ी के डीसी राहुल हुडा का भी तबादला कर दिया गया हैं। चुनावो से पहले हो रहे तबादले चर्चा का विषय बने हुए हैं
बता दे कि राहुल हुडा पहले रेवाड़ी में एडीसी रहे थे। उसके बाद कई जिलों में उपायुक्त की कमान सभाली। वहीं पिछले साल रेवाड़ी में डीसी पद पर कार्यभार संभाला था।
रेवाड़ी आने से पहले राहुल हुड्डा वर्तमान में नगर निगम, करनाल में आयुक्त के पद पर तैनात थे। वह 2014 यूपीएससी सीएसई बैच के आईएएस अधिकारी हैं। पहले वह हरियाणा कैडर के आईपीएस अधिकारी थे।
रोहतक के सांघी गांव के हैं रहने वाले राहुल का गृह नगर सांघी गांव, रोहतक है। उनके पिता का नाम प्रेम सिंह हुड्डा है। वह एक आईपीएस अधिकारी हैं और दिल्ली पुलिस के एसीपी के रूप में नियुक्त हैं।
अभिषेक मीणा होगें डीसी: 2016 बेच के आएएस रहे अभिषेक मीणा को रेवाड़ी का डीसी नियुक्त किया है। वे सोमवार को राहुल हुडा के जाने के बाद यहां कार्यभार संभाल लेगे।