DC ने रेवाड़ी में लगाई धारा 144, जानिए क्या है वजह

144

Best24News, Rewari: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी से संबद्ध सीनियर सेकेंडरी एक विषय की एक दिवसीय (शैक्षिक) परीक्षा 26 जुलाई और सेकेंडरी (शैक्षिक) व डीएलएड (नियमित, रि-अपीयर, मर्सी चांस) जुलाई-2023 की परीक्षाएं 27 जुलाई से करवाए जाने का निर्णय लिया गया है। परीक्षाओं का संशोधित तिथि-पत्र बोर्ड की वेबसाइट www.bseh.org.in पर उपलब्ध है।रेवाड़ी में तीन दिन रहेंगे सीएम, इन गांवों में करेंगे जनसंवाद

इन चीजो पर लगेगा पूर्णतः: प्रतिबन्ध
परीक्षाओं के मद्देनजर जिलाधीश रेवाड़ी मो. इमरान रजा ने अपराध प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा-144 के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जिला में कानून व्यवस्था कायम रखने व शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु

 

जिले के अधिकार क्षेत्र में सभी परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर की परिधि तक 5 या 5 से अधिक व्यक्तियों के एकत्रित होने व किसी भी व्यक्ति को अग्नि अस्त्र, लाठी, बरछा, कुल्हाड़ी, जेली, साइकिल चेन, गंडासा, भाला, तलवार इत्यादि अस्त्र-शस्त्र तथा अन्य ज्वलनशील पदार्थों को लेकर चलने पर पूर्णतः: प्रतिबन्ध लगाने के आदेश पारित किए हैं।Haryana News: संगठन विस्तार के लिए पदाधिकारी नियुक्त

परीक्षा की तिथि वाले दिन परीक्षा केन्द्रों के आस-पास भवनों के निकट केवल परीक्षा अवधि के दौरान फोटोस्टेट के व्यवसाय पर 200 मीटर की परिधि में प्रतिबंध रहेगा।

 

परीक्षाओं का शेड्यूल : जिलाधीश मो. इमरान रजा ने बताया कि सीनियर सेकेंडरी (शैक्षिक) कंपार्टमेंट, अतिरिक्त विषय, आंशिक अंक सुधार एक विषय की एक दिवसीय परीक्षा का आयोजन 26 जुलाई को करवाया जाएगा।Haryana News: संगठन विस्तार के लिए पदाधिकारी नियुक्त

उन्होंने बताया कि सेकेंडरी (शैक्षिक) कम्पार्टमेंट, अतिरिक्त विषय, पूर्ण विषय, आंशिक अंक सुधार व विशेष अवसर की परीक्षाएं 27 जुलाई से आरम्भ होकर 4 अगस्त तक संचालित होंगी।

 

डी.एल.एड. के प्रवेश वर्ष 2020 व 2021 व 2022 की प्रथम वर्ष नियमित व रि-अपीयरव प्रवेश वर्ष- 2016-2018 , 2017-2019, 2018-2020 व 2019-2021 मर्सी चांस प्रथम वर्ष की परीक्षाएं 27 जुलाई से आरम्भ होकर 22 अगस्त तक संचालित करवाई जाएगी।

इतने दिन रहेगी परीक्षाएं: उन्होंने बताया कि इसी प्रकार प्रवेश वर्ष 2020 व 2021 की द्वितीय वर्ष नियमित व रि-अपीयर तथा प्रवेश वर्ष- 2016-2018, 2017-2019, 2018-2020 व 2019-2021 की मर्सी चांस द्वितीय वर्ष की परीक्षाएं 28 जुलाई से आरम्भ होकर 23 अगस्त तक आयोजित होगी। उन्होंने बताया कि परीक्षाओं का समय दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक रहेगा।