हरियाणा: बेटी से संपूर्ण परिवार योजना के तहत ललिता मेमोरियल अस्पताल Rewari में ऐसे परिवारों को सम्मानित किया गया जिन्होंने अपनी बेटी से ही संपूर्ण परिवार बना लिया है। इस कार्यक्रम में जिले के ऐसे 50 से अधिक अभिभावकों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने एक या दो बेटी को ही अपना संपूर्ण परिवार मानते हुए परिवार नियोजित कर लिया है।Delhi-NCR Earthquake: भूकंप के 2 जोरदार झटकों से सहमा दिल्ली-NCR समेत पूरा उत्तर भारत, देखिए वीडियो
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर संबोधित करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुरेंद्र यादव ने कहा कि बेटियां किसी से कम नहीं है, बेटियां अपने परिवार का सम्मान बढ़ाती है। खेलों में भी लड़कियों ने विशेष योगदान दिया है। उन्होंने कहा कि आम आदमी की सोच में परिवर्तन आने लगा है और बेटियों को बेटों से ज्यादा बेहतर मानते हुए अब भेदभाव बहुत हद तक खत्म हो चुका है।
बेटो से बढकर है बेटियां
उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में परिवार लड़कों पर ज्यादा निगरानी करता है बजाए लड़कियों के। उनके साथ ही बतौर मुख्य अतिथि जिला कंज्यूमर आयोग के अध्यक्ष संजय कुमार खंडूजा ने बताया कि उनके भी दो बेटियां हैं और उन्होंने भी अपने परिवार को संपूर्ण परिवार माना है। उन्होंने अनुभव को सांझा करते हुए कहा कि दो बेटियों के जन्म से ही उनके करियर में खुशियां आई थी।
बेटी वाले परिवारो को किया सम्मानित
उन्होंने कहा कि समाज के लिए उल्लेखनीय योगदान डॉक्टरों की एक अहम पहल है। ऐसे परिवारों को विशेष कंसेशन पर चिकित्सा लाभ देकर देकर लड़कियों के प्रति परिवार को सम्मान प्रदान कर रहे हैं। इस उल्लेखनीय कार्य के लिए उन्होंने जिले के सभी चिकित्सा एवं अस्पताल का विशेष आभार व्यक्त किया कि इस मुहिम में ऐसे परिवारों को विशेष लाभ देकर सम्मानित किया जाना अपने आप में विशेष योगदान है।Rewari: हिमाचल कल्चर वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक आयोजित
निशुल्क मेडिकल सुविधा
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए ललित मेमोरियल अस्पताल के संयोजक डॉक्टर घनश्याम दास मित्तल एवं सीमा मित्तल ने बताया कि उन्होंने ऐसे परिवारों को चिकित्सा के लाभ निजी तौर पर दिलाने के लिए यह पहल आज से 7 साल पहले की थी। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत ऐसे परिवारों को एक सर्टिफिकेट जारी किया जाता है जिसमें जिले के सभी चिकित्सक ओपीडी का कोई शुल्क ऐसे परिजनों से नहीं लेते हैं, और उन्हें प्राथमिकता देकर इलाज उपलब्ध कराया जाता है।
इसके साथ ही ऐसे परिजन जिले के 20 से अधिक अस्पतालों में अन्य सुविधाओं का भी लाभ ले सकते हैं, जिसमें 50% से लेकर 100% तक छूट दी गई है। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत करीब 50 परिजन लाभ उठा रहे हैं और उनका यह प्रयास सदैव जारी रहेगा।IGU Rewari: छात्र मिलन समारोह 6 अक्टूबर को
इस अवसर पर डॉक्टर पीसी सिंगला, डॉक्टर गजेंद्र यादव, डॉ एन एस यादव, डॉक्टर आतिश सिंगला, सिगनस अस्पताल से डॉक्टर सोनिया, संगीता खंडूजा, डॉक्टर अभिनव यादव, डॉक्टर निर्मल यादव,भूपेंद्र संजीता, कुसुम, प्रिंसिपल सुधा , एडवोकेट अश्वनी तिवारी, त्रिलोकचंद तोंगढ़, सुधा गोयल, कुसुम पल्हावासिया, अमरजीत यादव,अशोक यादव आदि शामिल रहे।