रेवाड़ी: जिले के गांव चांदावास में विद्युत निगम अधिकारियों की लापरवाही के चलते 8 बिजली के खंभे टूटने के कगार पर है। इन खंभो पर ट्रांसफार्मर लगे हुए है। अगर समय रहते इन खंभों को नहीं बदला तो कभी भी कोई बडा हादसा हो सकता है।
BAWAL: दीनबंधु चौधरी छोटूराम को किया नमनचांदावास निवासी संजीव कुमार ने बताया कि गांव में 4 जगह बिजली के ट्रांसफार्मर लगाए है। इस ट्रासफार्मर के पोल क्षतिग्रस्त हो चुके है। जिनमें दरार आई हुई है। तेज हवा के चलते ये कभी भी गिर सकते है।
गांव निवासी युवक ने 6 नवंबर को इनको बदलने की श्किायत एसडीओ व एक्सइन को दी, लेकिन कोई सुनवाई नही की गई है। इसी के चतले अब दोबारा से से सीएमविंडो, बिजली मंत्री को इस समस्या का टविट व मेल से किया गया है ताकि इन खंभो को बदला जा सके।