Rewari : हादसों को न्यौता दे रहे बिजली के क्षतिग्रस्त खंभे

chandawas

रेवाड़ी: जिले के गांव चांदावास में विद्युत निगम ​अधिकारियों की लापरवाही के चलते 8 बिजली के खंभे टूटने के कगार पर है। इन खंभो पर ट्रांसफार्मर लगे हुए है। अगर समय रहते इन खंभों को नहीं बदला तो कभी भी कोई बडा हादसा हो सकता है।chandawas

BAWAL: दीनबंधु चौधरी छोटूराम को किया नमनचांदावास निवासी संजीव  कुमार ने बताया ​कि गांव में 4 जगह बिजली के ट्रांसफार्मर लगाए है। इस ट्रासफार्मर के पोल क्षतिग्रस्त हो चुके है। जिनमें दरार आई हुई है। तेज हवा के चलते ये कभी भी गिर सकते है।

IMG 20231126 WA0148

गांव निवासी युवक ने 6 नवंबर को इनको बदलने की श्किायत एसडीओ व एक्सइन को दी, लेकिन कोई सुनवाई नही की गई है। इसी के चतले अब दोबारा से से सीएमविंडो, बिजली मंत्री को इस समस्या का टविट व मेल से किया गया है ताकि इन खंभो को बदला जा सके।

About PK Chauhan

मीडिया लाइन में पिछले 5 साल से लगातार काम कर रहा हूँ। वर्तमान में best24news.com डिजिटल बेवसाइट पॉलिटिक्स, मौसम, अपराध की न्यूज अपडेट करता हूं।

View all posts by PK Chauhan