रेवाड़ी: बदमाशोंं में पुलिस को बिल्कुल भय नही है। सरेआम मोहल्ला कुतुबपुर में कुछ बदमाशो ने दादागिरी दिखाते हुए दुकान पर का सामान बाहर रोड पर फैक दिया। इतना ही दुकान पर कब्जा करते हुए ताला लगा दिया है।रेवाड़ी बावल व कोसली में निकाली तिरंगा यात्रा
कैमरे में कैद हुए फुटेज: बदमाशो के सामान बाहर फैकने की वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सबसे अहम बात यह है दिनदहाडे हुए दादागिरी को लेकर पडोस के लोगो ने कोई विरोध नही किया।Rewari News: जेजेपी ने की युवा प्रकोष्ठ के हलका अध्यक्षों की नियुक्तियां

रंजिश को लेकर किया ऐसा:
पुलिस के अनुसार रेवाड़ी के मोहल्ला कुतुबपुर निवासी नरेश और राजेश दोनों भाईयों ने अपने घर के नीचे ही दो दुकानों में रेस्टोरेंट खोला हुआ है। रविवार वे अपनी दुकान खोल कर बैठे हुए थे। दोपहर दो-तीन युवक 15 अपने साथियों के साथ उनकी दुकान पर पहुंचे।Rewari Crime: सड़क हादसे में बैंक कर्मी की दर्दनाक मौत
आते ही दुकान में धुसे तथा गाली गलोज करने लगे। इससे पहले वे कुछ समझ पाते सारे युवक दुकान में घुस आए । आरोपियों ने दुकान में रखा सामान बाहर फैंकना शुरू कर दिया।
















