Cyber Fraud in rewari: स्कूटी पर लिफ्ट लेकर चुराया कार्ड,89 हजार की ठगी

रेवाड़ी: सुनील चौहान। शहर के आंबेडकर चौक के निकट दो युवकों ने एक व्यक्ति को स्कूटी पर लिफ्ट देकर जेब से एटीएम कार्ड चोरी कर लिया। दोनों युवकों ने एटीएम कार्ड से बैंक खाते से रुपये निकाल लिए। रुपये निकलने का पता लगने के बाद पीड़ित व्यक्ति ने माडल टाउन थाना पुलिस को शिकायत देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है।
पुलिस को दी शिकायत में गांव शहबाजपुर खालसा निवासी ताराचंद ने कहा कि 26 नवंबर को वह पुराना कोर्ट परिसर में स्थित एक धर्मशाला में आयोजित एक शादी कार्यक्रम में गए थे। शादी कार्यक्रम के बाद वह आंबेडकर चौक स्थित ठेका पर शराब लेने के लिए चले गए। उन्होंने शराब की पेमेंट के लिए अपना एटीएम कार्ड सेल्समैन को दे दिया और पिन भी बताए थे। इसी दौरान गुर्जरवाड़ा निवासी पारस और मोनू भी वहीं खड़े थे। दोनों ने उनके एटीएम कार्ड के पिन नंबर सुन लिए थे। शराब लेने के बाद वह घर जाने के लिए आंबेडकर चौक पर खड़े वाहन का इंतजार कर रहे थे। पारस और मोनू ने ताराचंद को अपनी स्कूटी पर लिफ्ट देकर गांव तक छोड़ने के लिए और दोनों ने स्कूटी पर अपने बीच में बैठा लिया। इस दौरान युवकों ने उनकी जेब से एटीएम कार्ड चोरी कर लिया। दोनों उन्हें गांव के पास छोड़कर आ गए और उनके एटीएम से 88 हजार 900 रुपये निकाल लिए। यह राशि नई अनाजमंडी स्थित पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम से निकाली गई है। एटीएम चोरी कर बैंक खाते से नकदी निकलने का पता लगने के बाद ताराचंद ने माडल टाउन थाना पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।