CYBER CRIME: शेयर मार्केट में मोटा मुनाफा कमाने का लालच पडा महंगा… गंवा दिए इतने करोड

LALACH FRAUD
शेयर मार्केट के नाम पर 1 करोड़ 54 लाख ठगने वाला बिहारी बाबू चढा रेवाडी पुलिस के हत्थे

CYBER CRIME:  इनसे मिलिए.. ये है बिहार के रजन जी.. शेयर मार्किट के खिलाडी..सबका के पता है आजकल लोग शेयर मार्केट मे घर बैठे मोटा मुनाफा कमा रहे। लेकिन आज इसी की आड में गिरोह भी बहुत तो लोगो को चूना लगा रहे हे।

 

बिहार से किया काबू: साइबर पुलिस रेवाड़ी ने शेयर मार्केट में ज्यादा मुनाफे दिलाने का झांसा देकर ठगी करने वाले गिरोह को एक युवक को पांच माह बाद पकडने मे सफलता मिली है।

आरोपी की पहचान बिहार के जिला ईस्ट चंपारण के गांव रंजीता हाल गांव रघुनाथपुर निवासी रंजन कुमार के रूप में हुई हैं। पुलिस ने आरोपी के कब्जे 01 मोबाइल फोन भी बरामद किया है।

FRAUD
जानिए कैसे फसासा:बता दे कि गत 24 जून को जिला गुरूग्राम के गांव कासन हाल व वर्तमान द्वारकाधीश सोसाइटी धारूहेड़ा निवासी पवन कुमार ने अपनी शिकायत में बताया था कि वह शेयर मार्केट में पैसा निवेश करना चाहता था। इसी के चलत वह एक व्हाट्स एप ग्रुप से जुड़ गया।

ग्रुप एडमिन ने उसे शेयर मार्केट के प्लॉन के बारे में जानकारी देते हुए मोटा मुनाफा कमाने का लालच दिया। उससे करीब 1 करोड़ 54 लाख 60 हजार रुपए अलग-अलग खातों में डलवा लिए। जो मुनाफे की राशि मांगी तो मना कर दिया।

लालच पडा महंगा: जब उसे ठगी पता चला तो पुलिस ने साइबर थाना रेवाड़ी में ठगी का मामला दर्ज करवाया। की जो जांच के दौरान पता लगा कि साइबर ठगी में बिहार के जिला ईस्ट चंपारण के गांव रंजीता हाल गांव रघुनाथपुर निवासी रंजन कुमार का बैंक खाता भी प्रयोग किया गया था।

साइबर थाना पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी बिहार के जिला ईस्ट चंपारण के गांव रंजीता हाल गांव रघुनाथपुर निवासी रंजन कुमार को गिरफ्तार कर लिया है।

लिया रिमांड: पुलिस ने आरोपी को पेश अदालत करके पूछताछ के लिए दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। पुलिस द्वारा इस मामले में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी भी जल्द की जाएगी। बताया जा रहा है इस गिरोह मे काफी लोग जुडे हुए है।