मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Cyber crime: कस्टमर केयर नंबर Google पर सर्च करना पडा महंगा…2.50 लाख की ठगी

On: August 11, 2023 8:56 AM
Follow Us:

8 हजार रूपए निकालने के लिए गंवा दिया ढाई लाख
दिल्ली: गूगल पर पे फोन का कस्टमर केयर का नंबर सर्च करना एक कर्मचारी को महंगा पड़ा। फोन करने पर साइबर अपराधी ने एनी डेस्क डाउन लोड करने को कहा। कुछ घंटे बाद युवक के खाते से 2.50 लाख रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर कर लिया गया। घटना की शिकायत भिवाडी साइबर क्राइम पुलिस को दी गई है।Haryana: मुस्लिम के प्रवेश पर रोक लगाने वाली पंचायतों को भेजे नोटिस, मची खलबली

धारूहेड़ा दुपहिया वाहन कंपनी में कार्यरत जितेंद्र कुमार ने बताया कि वह भिवाडी हाउसिंग बोर्ड में रहता है। वह ऑनलाइन बैकिंग का इस्तेमाल करते हैं।। उसने एक रिश्तेदार के पास पे फोन से 8 हजार रूपए भेजे थे। किसी कारण से उनकी ट्रांइजेक्सन नहीं हो पाई। लेकिन खाते से नकदी कट गई है। पैसे वापिस करवाने केे लिए उसने गूगल पर पे फोन का कस्टमर केयर नंबर सर्च करके कॉल किया।ICC Cricket World Cup: कई मैचों के शेड्यूल में किया गया बदलाव, अब इस दिन होगा भारत और पाकिस्तान का मुकाबला

यह भी पढ़ें  हरियाणा में कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, ऑनलाइन तबादला नीति हुई अधिसूचित, देखें क्या क्या होगा खास ?

 

इन नंबरो से रहे सावधान: कस्टमर केयर के नाम गूगल पर फर्जी मोबाइल नंबर डाले हुए है। पुलिस की ओर से आमजन से इस नंबरो से तथा गूगल पर नंबर सर्च नहीं करने की अपील की है ताकि साइबर ठगी से बचा जा सके।

custer care

सहायता के नाम पर डलवाया एनीडेस्क: जितेंद्र के पास फोन आया कि उनकी कटी हुई राशि मिल जाएगी तथा इसके लिए एनी डेस्क डालाना होग। पैसे वापिस मिलने के खातिर जितेंद्र ने एनीडेस्क् मोबाइल पर डाउल लोड कर लिया तथा शातिर ने उसके फोन को अपने कब्जे ले लिया।Rewari-Bawal-Kosli में राष्ट्रीय लोक अदालत 9 सितंबर को

यह भी पढ़ें  Haryana News: राष्ट्रीय स्तरीय सम्मेलन के लिए दिया न्यौता, भाजपा पर कसा तंज

करीब आधे घंटे में वह उससे सारी डिटेल लेता रहा तथा शातिर ने उसके खाते से 2.50 लाख अलग अलग खातो मे ट्रांसफर कर दिए। शातिर ने बैंक रिकार्ड में उसका मोबाइल नबर हटाकर अपना डाल लिया, जिसके चलते वह कोई कंट्रोल नहीं नहीं कर पाया।

CYBER CRIME 2

बडा गिरोह ​सक्रिय: ठगी करने वाला गिरोह सक्रिय है। जो गूगल पर कस्टर केयर के नाम पर अपने अपने नंबर डाल देते है। जैसे की संपर्क किया जाएगा तो सहायता के नाम पर पूरा खाता साफ कर लेते है। एनसीआर में इस तरह का गिरोह हर दिन किसी न किसी को अपना शिकार बना ही लेता है।

यह भी पढ़ें  Accident in Rewari: NH 48 पर हुआ हादसा: क्रेन की चपेट मे आने से दिल्ली के कावडिए की मौत

P Chauhan

हमारा मकसद देश की ताजा खबरों को जनता तक पहुंचाना है। मै पिछले 5 साल में पत्रकारिता में कार्यरत हूं। मेरे द्वारा राजनीति, क्राइम व मंनोरजन की खबरे अपडेट की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now