Cyber crime in Rewari: जिले में ठगी का खेल खत्म नहीं हो रहा है। एक बार एक शातिर ने मोबाइल हैक करके उसके खाते से 1.20 लाख ट्रांसफर कर लिए।
फिर हुई ठगी : बता दे कि रेवाड़ी शहर के मधु विहार की गली नंबर-1 में रहने वाले प्रमोद शर्मा ने बताय कि उसके पास अनजान नंबर से कॉल आई। इसके बाद उसका मोबाइल फोन हैक हो गया। इससे पहले वह बैंक का सूचना देता। कुछ देर बाद ही उसके खाते से पैसे निकालने शुरू कर दिए।
नही आया ओटीपी: उसके मोबाइल पर किसी भी तरह का कोई ओटीपी या मैसेज नहीं आया, जबकि ये सारे मैसेज उसके खात से होते रहे। । शातिर व्यक्ति ने उसके खाते से 4 1 लाख 20 हजार रुपए निकाल लिए। जब तक उसने बैंक को सूचना दी जब वह खाता खाली कर चुका था।
ठगी होने के बाद प्रमोद ने बैंक की स्टेटमेंट के बाद जगन गेट चौकी पुलिस में दी। पुलिस ने उसकी शिकायत पर चोरी का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।