रेवाड़ी: बार बार लोगों को साइबर क्राइम के बारे के जागरूक करने के बावजूद लोग साइबर ठगी का शिकार हो ही जाते है। रेवाड़ी में शातिर दो युवको ने एटीएम मे एक युवक को बातों में उलझा लिया तथा उसका एटीएम कार्ड बदल लिया। शातिर ने दस बार मे उसके खाते से 10 हजार रूपए निकाल लिए। जब उसके मोबाइल पर मैसेज आया तो उसे धोखाडी का पता चला।Rewari: बेटे के जन्म पर किया पौधारोपण कर गायों को खिलाया गुड
जानिए क्या है मामला: पुलिस को दी शिकायत में रेवाड़ी के सरस्वती विहार निवासी सुमित कुमार ने
बताया कि वह 20 अगस्त को नाईवाली चौक स्थित एटीएम बूथ पर पैसे निकालने आया था।
उसने एटीएम से नकदी निकाली। तभी पीछे खड़े शातिर शख्स ने उसके पासवर्ड देख लिए। कुछ देर शातिर शख्स ने उससे बातचीत की और फिर उसका कार्ड बदल दिया।
दस बार मे निकाले एक लाख: जब वह घर पहुंचा तो एक मोबाइल पर मैसेज आया। करीब एक घंटे में शातिर ने उसके खाते से दस बार मे एक लाख रूपए निकाल लिए। जब उसके अपना कार्ड देखा तो उसे पता चला कि उससे साथ धोखा हुआ है।Rewari: कैमिकल युक्त पानी को लेकर दो राज्यों में ठनी, पडोसी गांवों की आड लेकर भिवाडी प्रशासन बना रहा दबाव
मामला दर्ज कर जांच शुरू: युवक ने बैंक से डिटेल लेकर पुलिस को दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।